मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'मुआवजा दो वरना बंद करवा देंगे मझगाँव बांध का काम', विस्थापित किसानों का अल्टीमेटम - MAJHGAON MEDIUM IRRIGATION PROJECT

पन्ना में डूब क्षेत्र से प्रभावित किसानों ने कहा कि मुआवजा नहीं तो जमीन नहीं. उन्होंने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारेबाजी की.

MAJHGAON MEDIUM IRRIGATION PROJECT
पन्ना के डूब प्रभावित किसानों ने सौंपा ज्ञापन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 2:11 PM IST

पन्ना:पन्ना में मझगाँव एवं मध्यम बांध सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डूब क्षेत्र से कई गांवों के लोग विस्थापित हो रहे हैं. डूब क्षेत्र से प्रभावित ग्राम मढैलया, टपरिया और बहनरी कला के किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किसानों ने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए एसडीम को ज्ञापन दिया. किसानों ने बताया कि, ''हमारी जमीन डूब क्षेत्र में आ रही है, लेकिन अभी तक मुआवजा राशि वितरित नहीं की गई है. हमारी जमीन ही हमारी रोजी-रोटी है और यदि वही चली गई और हमें मुआवजा राशि नहीं मिली तो हम कहां जाएंगे. हमें तुरंत ही मुआवजा राशि दिलाई जाए नहीं तो हम मझगाँव बांध का काम बंद करवा देंगे.''

मुआवजा नहीं मिला तो बंद करवा देंगे काम
बता दें कि, मझगाँव बांध मध्यम सिंचाई परियोजना 693.64 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जा रही है. यह परियोजना जिले के विकास के लिए बेहद अहम परियोजनाएं हैं. जिसमें क्षेत्र के मझगाँव बांध से 13.060 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा पेयजल के लिए भी डैम के पानी का उपयोग होगा. इसी डैम की विसंगतियों को लेकर किसानों ने बुधवार को प्रदर्शन किया है एवं चेतावनी दी है कि यदि मुआवजा राशि समय पर नहीं मिली तो डैम का काम बंद करवा देंगे.

विस्थापित किसानों ने की मुआवजे की मांग (ETV Bharat)

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संजय कुमार नागवंशी ने बताया कि, ''जिन विस्थापितों के अवार्ड पास हो गए हैं और मुआवजा राशि का वितरण किया जा रहा है, उसमें से कुछ लोगों की राशियां किन्हीं कारणों से भुगतान हेतु लंबित हैं, वह सतत प्रक्रिया में है. जैसे ही वेरिफिकेशन होता जाता है, वैसे ही हमारे द्वारा भुगतान की कार्रवाई सतत की जा रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details