पन्ना:आराध्य देव श्री जुगल किशोर मंदिर में राधा अष्टमी पर राधा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर एक व्यापारी ने उन्हें लगभग 2 लाख रुपये के स्वर्णाभूषण दान किए. बता दें कि यहां एक दवा व्यापारी ने उन्हें अपना बिजनेस पार्टनर बनाया है और हर साल मुनाफे के एक हिस्से को वे भगवान जुगल किशोर को दान करते हैं.
सोने के कंगन किए दान
भगवान श्री जुगल किशोर मंदिर में बुधवार को राधा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर राधा रानी और प्रभु को विशेष पोशाक एवं अद्भुत श्रृंगार किया गया. इसी अवसर पर पन्ना के एक दवा व्यापारी श्याम नारायण तिवारी एवं उनकी पत्नी किरण तिवारी ने राधा रानी को जन्मोत्सव के समय 27 ग्राम सोने के कंगन दान किए गए. जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 99 हजार रुपए है.
भगवान श्री जुगल किशोर को बनाया पार्टनर
ईटीवी भारत से बातचीत में श्याम नारायण तिवारीने बताया कि "उन्होंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बनाया हुआ है. जब उन्होंने व्यापार शुरू किया था तो उतार-चढ़ाव को लेकर काफी दिक्कत रहती थी और उस समय मेरी पत्नी के आग्रह पर मैंने भगवान श्री जुगल किशोर को अपना पार्टनर बना लिया. इसके बाद हर साल मुनाफे में से कुछ ना कुछ भगवान के चरणों में दान करते आ रहा हूं."
हर साल करते हैं लाखों का दान
श्याम नारायण तिवारीने बताया कि"पूर्व में नगद पैसा दान करता था इसके बाद फिर भगवान को सोने से जेवरात अर्पण करने लगा. सर्वप्रथम भगवान श्री जुगल किशोर को हार चढ़ाया गया था जो 41 ग्राम का था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख रुपये थी. इसके बाद दोबारा फिर राधा रानी को हार चढ़ाया था जिसकी उस समय अनुमानित कीमत ₹210000 थी. एवं इसके बाद भगवान श्री जुगल किशोर को एक नग कंगन अर्पित किए गए थे जिसकी कीमत 160000 रुपए थी. अब भगवान को राधा अष्टमी के दिन 27 ग्राम सोने के दो कंगन दान किए हैं जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख 99 हजार रुपए है. उन्होंने आगे बताया कि मैं कुछ दान नहीं कर रहा हूं मेरा जो कुछ है भगवान श्री जुगल किशोर जी का है और वो मेरे नहीं बल्कि मैं उनका पार्टनर हूं."