पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद पंचायत में आने वाले ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याण रानीपुर ऐतिहासिक गांव है. यहां चरखारी राजवंश परिवार द्वारा बनवाई गई कई ऐतिहासिक इमारतें स्थित हैं. इनमें से एक राधा कृष्ण का ऐतिहासिक मंदिर है. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि "यह मंदिर 300 वर्षों पुराना है. वहीं पहले गांव में राजवंश के समय में कोतवाली और तहसील भी संचालित हुआ करती थी."
यहां मिलते निकलते थे हीरे
बता दें कि महाराजा छत्रसाल के दो पुत्र थे. हृदय शाह महाराज और जगत राज महाराज. जगत राज महाराज को बंटवारे में चरखारी, जैतपुर, अजयगढ़ और पन्ना की रानीपुर, सरकोहा, पटी ग्राम की रियासत मिली थी. पन्ना के तीनों गांव हीरे से संपन्न थे और यहां पर बड़े पैमाने पर पहले हीरा निकलते थे. फिलहाल, वर्तमान समय में भी कभी-कभी लोगों को हीरा मिल जाते हैं.
इस मंदिर में 22 चौखट हैं
कृष्ण भक्त महाराजा जगत राज ने चरखारी में कई कृष्ण मंदिर बनवाए थे. इसीलिए चरखारी को उत्तर प्रदेश का छोटा वृंदावन भी कहा जाता है. चरखारी में लगभग 108 कृष्ण मंदिर स्थित है. वहीं रानीपुर में भी उन्होंने राधा कृष्ण का भव्य और विशाल मंदिर बनवाया था. इस मंदिर के प्रथम द्वार के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा बनी हुई है और मंदिर के चारों तरफ छोटे-छोटे मंदिर का निर्माण करवाया गया है. इस मंदिर में भगवान के चरण बने हुए हैं. गांव के जानकार बताते हैं कि "यह मंदिर अपने आप में अद्भुत और ऐतिहासिक है. राजवंश परिवार द्वारा इसे बनवाया गया था. इसमें 22 चौखट हैं, जो पत्थर को काटकर नक्काशी से बनाई गई थी, जो अपने आप में ऐतिहासिक है."