मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

22 चौखट और पत्थरों की नक्काशी का अद्भुत मंदिर, मध्य प्रदेश के मिनी वृंदावन में विदेशी भी हो जाते हैं मग्न - Panna Vrindavan Dham

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में चरखारी कस्बा स्थित है. इस कस्बे को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी के नाम से जाना जाता है. इसे मिनी वृंदावन धाम भी कहा जाता है. यहां राधा कृष्ण का 300 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. जिसको देखने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

PANNA VRINDAVAN DHAM
पन्ना में 300 साल पुराना ऐतिहासिक मंदिर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 30, 2024, 7:21 PM IST

पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद पंचायत में आने वाले ग्राम पंचायत कृष्णा कल्याण रानीपुर ऐतिहासिक गांव है. यहां चरखारी राजवंश परिवार द्वारा बनवाई गई कई ऐतिहासिक इमारतें स्थित हैं. इनमें से एक राधा कृष्ण का ऐतिहासिक मंदिर है. गांव के बुजुर्ग बताते हैं कि "यह मंदिर 300 वर्षों पुराना है. वहीं पहले गांव में राजवंश के समय में कोतवाली और तहसील भी संचालित हुआ करती थी."

यहां मिलते निकलते थे हीरे

बता दें कि महाराजा छत्रसाल के दो पुत्र थे. हृदय शाह महाराज और जगत राज महाराज. जगत राज महाराज को बंटवारे में चरखारी, जैतपुर, अजयगढ़ और पन्ना की रानीपुर, सरकोहा, पटी ग्राम की रियासत मिली थी. पन्ना के तीनों गांव हीरे से संपन्न थे और यहां पर बड़े पैमाने पर पहले हीरा निकलते थे. फिलहाल, वर्तमान समय में भी कभी-कभी लोगों को हीरा मिल जाते हैं.

चरखारी के राधा कृष्ण मंदिर की अद्भुत है नक्काशी (ETV Bharat)

इस मंदिर में 22 चौखट हैं

कृष्ण भक्त महाराजा जगत राज ने चरखारी में कई कृष्ण मंदिर बनवाए थे. इसीलिए चरखारी को उत्तर प्रदेश का छोटा वृंदावन भी कहा जाता है. चरखारी में लगभग 108 कृष्ण मंदिर स्थित है. वहीं रानीपुर में भी उन्होंने राधा कृष्ण का भव्य और विशाल मंदिर बनवाया था. इस मंदिर के प्रथम द्वार के ऊपर गणेश जी की प्रतिमा बनी हुई है और मंदिर के चारों तरफ छोटे-छोटे मंदिर का निर्माण करवाया गया है. इस मंदिर में भगवान के चरण बने हुए हैं. गांव के जानकार बताते हैं कि "यह मंदिर अपने आप में अद्भुत और ऐतिहासिक है. राजवंश परिवार द्वारा इसे बनवाया गया था. इसमें 22 चौखट हैं, जो पत्थर को काटकर नक्काशी से बनाई गई थी, जो अपने आप में ऐतिहासिक है."

300 साल पुराना ऐतिहासिक राधा कृष्ण मंदिर (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

2500 फीट ऊंचे इस मंदिर में जिसने भी बिताई रात, नहीं देख सका सुबह का सूरज, ये है रहस्य

1000 साल पुराने सूर्य मंदिर में गणपति की अद्भुत प्रतिमाएं, नृत्य मुद्रा में दर्शन देते हैं विघ्नहर्ता

40 वर्ष पहले मंदिर की मुख्य मूर्ति हो गई थी चोरी

मंदिर के पुजारी विजय कुमार गौतम बताते हैं कि "हमारी चार पीढ़ी यहां पर पूजा करती आ रही है. मैं चौथी पीढ़ी से हूं यह मंदिर अपने आप में ऐतिहासिक है. इस मंदिर की मुख्य राधा कृष्ण की मूर्ति 40 वर्ष पूर्व चोरी हो गई थी. उसकी जगह पर दूसरी छोटी राधा कृष्ण की मूर्ति विराजमान करवाई गई है जो मूर्ति चोरी हुई थी वह अष्टधातु की मूर्ति थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details