मान गये माननीय ! BJP के इस बड़े नेता का जलवा, सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल को कराया एयरलिफ्ट - MP VD Sharma Initiative - MP VD SHARMA INITIATIVE
सियासत कितनी भी गंदी क्यों न हो जाये, लेकिन जिस दिन आम जनता के हित की हो जाती है उस दिन सारे पाप धुल जाते हैं. ऐसा इसलिए कह रहे हैं पढ़िए पूरी कहानी...
पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को खजुराहो से भोपाल एयरलिफ्ट कराया (ETV Bharat)
पन्ना। पन्ना के नेशनल हाईवे 39 पर बुधवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी का ट्रक दुर्घटना में पैर कुचल गया था उन्हें तुरंत जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया कराया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें क्षेत्रीय सांसद बीडी शर्मा की पहल से खजुराहो से भोपाल एयरलिफ्ट कराया गया.
पैर से नहीं बंद हो रहा था रक्तस्राव
बता दें की पन्ना के नेशनल हाईवे 39 पर सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे उनका दाहिना पांव कुचल गया. आनन फानन में उन्हें जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया जहां पर उन्हें देखने के लिए लोगों का ताता लगा रहा. इस भीषण दुर्घटना में पैर पूरी तरह से कुचल गया था जिससे पैर से खून निकना बंद नहीं हो रहा था. उनकी हालत गंभीर होती देख क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा की पहल से उन्हें खजुराहो हवाई अड्डे से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट कराया गया है.
पूर्व खनिज निरीक्षक रामगोपाल तिवारी को खजुराहो से भोपाल एयरलिफ्ट कराया (ETV Bharat)
भोपाल किया गया एयरलिफ्ट
घायल रामगोपाल तिवारी के परिवार जनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अत्यधिक हालत गंभीर होने के कारण उन्हें एयरलिफ्ट किया गया है. उन्हें भोपाल के बंसल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार शुरू हो गया है. बता दें कि रामगोपाल तिवारी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे अचानक पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें ठोकर मारते हुए उनका दाहिना पर कुचल दिया. हालत गंभीर होने पर सांसद बीडी शर्मा के प्रयास से उन्हें एयरलिफ्ट कराया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल राम गोपाल तिवारी वर्तमान में पन्ना जिले के ब्राह्मण समाज के जिला अध्यक्ष हैं और पूर्व में जिला खनिज विभाग के निरीक्षक रह चुके हैं. क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा को रामगोपाल तिवारी की दुर्घटना का संदेश दिया गया और उनकी हालत के बारे में बताया गया. बता दे कि पन्ना जिला चिकित्सालय में सुबह के समय उन्हें भर्ती कराया गया था जिसमें उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी जिससे उन्हें क्षेत्रीय सांसद विष्णु दत्त शर्मा के प्रयास से खजुराहो एयरपोर्ट से भोपाल के लिए एयरलिफ्ट कराया गया है.