पानीपत:हरियाणा को खेलों का हब कहा जाता है. विश्वभर में हरियाणा खिलाड़ियों ने अपनी और प्रदेश की शान बढ़ाई है. यहां पर हर घर में एक खिलाड़ी पैदा होता है. पानीपत में नारा गांव के वेटलिफ्टर गुरमीत ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में 102 वेट केटेगरी में 151 वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता और इंडिया में रिकॉर्ड बना दिया. अभी तक 151 वजन उठाने का रिकॉर्ड गुरमीत नारा के नाम दर्ज हो चुका है. बता दें कि ये चैंपियनशिप 29 जनवरी 2024 को चंडीगढ़ में आयोजित कराई गई थी. गुरमीत ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतना उनका लक्ष्य है.
गोल्ड जीतकर बनाया रिकॉर्ड:गुरमीत ने बताया कि जूनियर चैंपियनशिप से लेकर सीनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है. नारा गांव का रहने वाला गुरमीत इंडिया की वेटलिफ्टिंग टीम तक पहुंच चुका था. लेकिन कमर की इंजरी के कारण गुरमीत को टीम से बाहर होना पड़ा. लेकिन चोटिल होने के बाद भी गुरमीत ने हार नहीं मानी कुछ दिन गेम से बाहर रहकर खुद को फिट किया और उसके बाद फिर से गुरमीत ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया.
'कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने का टारगेट': वेटलिफ्टर गवर्नमेंट ने बताया कि वेटलिफ्टिंग अकादमी पूरे पानीपत जिले में कहीं नहीं थी. जिसके चलते उसे करनाल व अन्य जिलों में जाकर तैयारी करनी पड़ी. अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप से लेकर कॉमनवेल्थ गेम में जीत हासिल करना है. गुरमीत ने बताया कि अब उसका लक्ष्य है इंडिया में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप जीतकर कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतना. जिसके लिए गुरमीत नारा काफी पसीना बहा रहा है.