हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

25 मई से सूर्य देवता का दिखेगा प्रचंड रूप, जानें कब खत्म होगा नौतपा, क्या है धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व - Panipat Nautapa Report 2024

Panipat Nautapa Report 2024: नौतपा की शुरुआत 25 मई से होने वाली है. ऐसे में अब प्रचंड गर्मी का प्रकोप शुरू होने वाला है. क्योंकि नौतपा के दिन साल में सबसे ज्यादा गर्म मानें जाते हैं. आइए जानते हैं नौतपा के बारे में और भी दिलचस्प जानकारियां.

Panipat Nautapa Report 2024
Panipat Nautapa Report 2024 (ईटीवी भारत पानीपत रिपोर्टर)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 24, 2024, 5:15 PM IST

Updated : May 24, 2024, 6:39 PM IST

Panipat Nautapa Report 2024 (ईटीवी भारत पानीपत रिपोर्टर)

पानीपत: नौतपा यानी गर्मी के सबसे गर्म दिन 25 मई से शुरू हो रहे हैं. 25 मई सुबह 3:16 पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगा और नौतपा शुरू होगा. इन नौ दिनों में आम जनमानस को भीषण गर्मी का एहसास होता है. सूर्य कृष्ण पक्ष की तृतीया को कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है. जिस कारण दिन और गर्म हो जाते हैं. 8 जून सुबह 1 बजकर 4 मिनट तक सूर्य इसी नक्षत्र में रहेगा. यानी इसकी अवधि लगभग 15 दिन है. परंतु शुरू के 9 दिनों का प्रभाव सबसे अधिक होता है.

9 दिन तक प्रचंड गर्मी का प्रकोप: प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्करण ने बताया कि शुरू के 9 दिन सबसे अधिक गर्म होते हैं. क्योंकि कर्क रेखा के नजदीक सूर्य होता है. जिसके चलते भीषण गर्मी का एहसास होता है. वास्तु शास्त्र की मानें तो 9 दिनों को सहन करना चाहिए. अपने शरीर को गर्मी से बचाना चाहिए. सबसे ज्यादा इस गर्मी से अपने सिर को बचाना चाहिए. इससे मनुष्य का पुरुषार्थ भी बढ़ता है. अगर वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो अगर नौतपा में अधिक गर्मी हो तो क्लाउड सीडिंग भी सही प्रकार से होती है. जिस कारण आने वाले समय में अच्छी बारिश के संकेत होते हैं. एस्ट्रोलॉजर की माने तो अगर इन नौ दिनों में बारिश हो जाए तो यह इस बात का संकेत होती है कि बरसात के मौसम में बहुत कम बारिश होगी.

गर्मी में बेजुबानों का भी रखें ख्याल: योगेश पुष्कर बताते हैं कि उत्तर भारत में पानी और ठंडी चीजों का दान करने की परंपरा है. इस दिन पानी की छबील और ठंडक देने वाले पदार्थ का दान करना चाहिए. पशु पक्षियों के लिए अपनी छत पर या पक्षियों के ऐसे स्थान पर पानी के बर्तन जरूर रखें. जहां पक्षियों का आना-जाना है और अधिक से अधिक पेड़ लगाए. एस्ट्रोलॉजर योगेश पुष्कर के अनुसार कल आउट सीडिंग के इन नौ दिनों में जो पुरुष अपने सर को गर्मी के प्रकोप से बचाता है. उसकी प्रजनन क्षमता भी बढ़ती है.

इन दिनों करे दान-पुन: इन 9 दिनों के अंदर अपने बृहस्पति ग्रह को कमजोर न होने दे. बृहस्पति ग्रह अच्छे पंचक और अच्छे भोजन और अच्छे व्यवसाय का कारक है. अपने सर को कपड़े टोपी या पगड़ी से ढक कर रखना चाहिए. इसे बुध ग्रह स्ट्रॉन्ग होता है और व्यवसाय में वृद्धि होती है. क्योंकि इन दिनों गर्मी से बचने के लिए छाता, घड़ा, चप्पल, पंखा, जल आदि का भी दान किया जाता है. इस बार नौतपा वृष राशि में आया है. तो इस राशि वालों के लिए यह शुभ और लाभदायक है अनुमान है कि इस बार की फैसले भी अच्छी होगी.

गर्मियों में शरीर का रखें खास ख्याल: इन दिनों में घर से खाली पेट नहीं निकलना चाहिए. ज्यादा पानी का सेवन करना चाहिए. महिलाओं को हाथ-पांव में मेहंदी लगानी चाहिए. क्योंकि मेहंदी की तासीर ठंडी है. सर को कपड़े से ढक कर रखना चाहिए और सूती और मुलायम कपड़ों को धारण करना चाहिए. इन नौ दिनों की अवधि में तली भुनी और मसालेदार चीजों से परहेज करना चाहिए और बासी खाने का सेवन नहीं करना चाहिए.

ये भी पढ़ें:रेवाड़ी में BDPO ऑफिस के बाहर बिजली के ट्रांसफार्मर में लगी आग, कार और बाइक जलकर राख - transformer fire in rewari

ये भी पढ़ें:सूर्य का दिखेगा प्रचंड अवतार, कब से शुरू होगा नौतपा और कब होगा खत्म, जानें नौतपा का धार्मिक और वैज्ञानिक महत्व

Last Updated : May 24, 2024, 6:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details