नई दिल्ली : भारत के स्टार ऑलराउंडर और दुनिया के नंबर 1 टी20 ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने बल्ले से तबाही मचाते हुए इतिहास रच दिया है. हार्दिक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी धमाकेदार पारी खेल सभी क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने गुजरात और बड़ौदा के बीच हुए मैच में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 74 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
हार्दिक की धमाकेदार पारी के दम पर बड़ौदा ने गुजरात को हराया
इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अक्षर पटेल के नाबाद 43 रनों की पारी और आर्य देसाई की 78 रनों की पारी के चलते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 184 रन बनाए. बड़ौदा की टीम ने हार्दिक पांड्या तूफानी बल्लेबाजी के चलते 185 रनों के लक्ष्य को 19.3 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाकर हासिल किया लिया. इसके साथ ही गुजरात की टीम को बड़ौदा के हाथों 3 गेंद शेष रहते 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ गया
📽️ WATCH
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 23, 2024
Hardik Pandya shows his class with match-winning 74*(35) 🔽https://t.co/D8Pkujq2HF #SMAT | @IDFCFirstBank pic.twitter.com/XlQU4kmhpS
हार्दिक पांड्या ने खेली तूफानी अर्धशतकीय पारी
इस टूर्नामेंट में ये हार्दिक पांड्या का पहला मैच है. हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुल 35 गेंदों का सामना किया. इस दौरान उन्होंने 6 धमाकेदार चौके और 5 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 74 रनों की नाबाद पारी खेली. इस पारी के दौरान हार्दिक का स्ट्राइक रेट 211.43 का रहा. उन्होंने गेंदबाजी में भी सधा हुआ प्रदर्शन किया. हार्दिक ने 4 ओवर में 37 रन देकर सिर्फ 1 विकेट अपने नाम किया.
THE SIX HITTING OF HARDIK PANDYA. 🥶 pic.twitter.com/NeomI5KahR
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
हार्दिक पांड्या ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास
इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ही हार्दिक पांड्या ने इतिहास रच दिया है. वो इस मैच में 74 रनों की पारी खेलने के साथ ही टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन भी पूरे कर चुके हैं. इसके साथ ही हार्दिक टी20 क्रिकेट में 5 हजार रन बनाने वाले और 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उनके नाम टी20 क्रिकेट में कुल 180 विकेट दर्ज हैं.