सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में देश के पहले संविधान संग्रहालय का आज उद्घाटन किया गया है. ऐसे में जानिए क्या है इस संग्रहालय की खूबियां.
संविधान संग्रहालय का उद्घाटन : सोनीपत के ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में देश के पहले संविधान संग्रहालय का आज उद्घाटन किया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल इस दौरान मौजूद थे. म्यूज़ियम देखने के लिए फिलहाल कोई चार्ज नहीं रखा गया है. ऐसे में आप फ्री में इस म्यूज़ियम को देख सकते हैं. संविधान संग्रहालय के उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, ओम बिरला ने संग्रहालय के साथ ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया. ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चांसलर और कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल उनके साथ मौजूद थे. नवीन जिंदल ने इस दौरान कहा कि वे पूरा दिन म्यूजियम में बिताना चाहेंगे क्योंकि ये किताबों से बेहतर तरीके से संविधान के बारे में जानकारी देता है.
संविधान संग्रहालय की जानिए खूबियां : संविधान संग्रहालय की खूबियों की बात करें तो यहां देश के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का एआई स्वरूप होगा. इसके अलावा यहां मॉडर्न एआई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसके जरिए आपको संविधान से जुड़ी तमाम जानकारी हासिल हो सकती है. संग्रहालय में संविधान सभा के 300 सदस्य और उनके योगदानों की पूरी जानकारी भी दी जाएगी. इसके अलावा यहां रखी गई कलाकृतियां भारतीय संविधान के मूल्यों को दर्शाती है. वहीं 75 वर्षों की संवैधानिक यात्रा को यहां इंटरेक्टिव प्रदर्शनियों के जरिए प्रदर्शित किया गया है. इसे अमेरिका में बने संविधान संग्रहालय की तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिसमें संविधान से जुड़ी तमाम बातें कोई भी आसानी से जान सकता है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, स्कूल बस में घुसकर बस ड्राइवर को पीटा, CCTV में कैद वीडियो
ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां
ये भी पढ़ें : हरियाणा का एक घर बना सबके लिए "अजूबा"! बीच सड़क बना डाला मकान, लोग देख हैरान