रोहतक : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे सबके सामने आ चुके हैं और बीजेपी गठबंधन वाली महायुति को बड़ी जीत हासिल हुई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले महा विकास अघाड़ी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है. महाराष्ट्र में महायुति की जीत पर जहां हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने खुशी जताई है तो वहीं AICC के ओबीसी विभाग के चेयरमैन और हरियाणा से आने वाले दिग्गज कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने महाराष्ट्र में मिली हार के बाद हरियाणा का जिक्र करते हुए ईवीएम पर सवालिया निशान लगा दिए हैं.
ईवीएम पर उठाए सवाल : कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी की हार को लेकर हरियाणा का उदाहरण देते हुए ईवीएम पर ही सवालिया निशान लगा दिए हैं. कैप्टन अजय यादव ने लिखा कि "महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की इतनी बड़ी हार का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था, मुझे लगता है जिस तरह से हरियाणा में EVM की प्रोग्रामिंग की गई थी, उसी तरह महाराष्ट्र में भी EVM का कमाल है. ये जांच का विषय है.
महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की इतनी बड़ी हार का बिल्कुल भी अंदेशा नहीं था, मुझे लगता है जिस तरह से हरियाणा में EVM की प्रोग्रामिंग की गई थी उसी तरह महाराष्ट्र में भी EVM का कमाल है। यह जांच का विषय है...
— Capt Ajay Singh Yadav Chairman AICC OBC Department (@CaptAjayYadav) November 23, 2024
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि महायुति सरकार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली है. मैं सभी को बधाई देता हूं. ये पीएम मोदी के विजन और नीतियों की जीत है. महाराष्ट्र की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है.
#WATCH | #MaharashtraElection2024 | Haryana CM Nayab Singh Saini says, " ...mahayuti government has got the historic win in the maharashtra assembly polls...i congratulate everyone...this is the win of pm modi's vision and policies...maharashtra people have voted for development… pic.twitter.com/BrX6ZoMbFn
— ANI (@ANI) November 23, 2024
बीजेपी दफ्तर में जीत का जश्न : वहीं महाराष्ट्र समेत बाकी राज्यों में आए चुनावी नतीजों को लेकर भाजपा में खुशी का माहौल देखने को मिला. भाजपा प्रदेश कार्यालय रोहतक में पटाखे फोड़कर और ढोल बजाकर खुशी का इजहार किया गया. इस दौरान लड्डू भी बांटे गए. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली भी डांस करते नजर आए. बडौली ने कहा कि ये प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की जीत है और ये कांग्रेस मुक्त भारत की ओर एक और कदम है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन भावनाओं का सम्मान किया है, इसलिए लोग भारतीय जनता पार्टी को पसंद करने लगे हैं. उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने लोकतंत्र को और मजबूत करने का काम किया है. साथ ही मोहनलाल बडोली ने कहा कि कांग्रेस हार के बाद ईवीएम पर ठीकरा फोड़ती है. ये कांग्रेस की आदत बन गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड के चुनावी नतीजों पर सवाल क्यों नहीं उठा रही.
#WATCH | BJP leaders felicitate Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis, in Mumbai as BJP-led Mahayuti is set to form the government in Maharashtra.
— ANI (@ANI) November 23, 2024
#MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/GNMtaAQvsZ
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा में ऑटो ड्राइवर की गुंडागर्दी, स्कूल बस में घुसकर बस ड्राइवर को पीटा, CCTV में कैद वीडियो
ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां
ये भी पढ़ें : देश के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन, जानिए कहां बनकर हुआ तैयार और क्या है खूबियां ?