जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर में ब्यूरोक्रेसी के केंद्र सचिवालय में एक एयर कंडीशनर में आग लगने से अफरा-तफरी और हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची सचिवालय की अग्निशमन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
दरअसल, यह घटना सोमवार दोपहर की है, जब सचिवालय के एक कमरे में लगा विंडो एयर कंडीशनर में तकनीकी खामी के कारण आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें उठती देखकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे आग से दूर हटने के लिए दौड़ लगाने लगे. इस बीच आग लगने की जानकारी मिलने पर सचिवालय की अग्निशमन टीम मौके पर पहुंची. अग्निशमन कर्मचारियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए अग्निशमन यंत्र की मदद से आग पर काबू पाया. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.