छिंदवाड़ा: गोटमार मेला में एक बार फिर एक दूसरे पर पत्थर फेंके गए. परंपरा के नाम पर चलने वाला यह खेल आपसी समझौते के साथ संपन्न हुआ. सावरगांव और पांढुर्णा पक्ष के बीच गोटमार मेले में घायलों की संख्या 400 से अधिक है लेकिन पांढुर्णा बीएमओ डॉक्टर दीपेद्र सलामे ने 200 घायल होने की पुष्टि की है वहीं गंभीर रूप से घायल 8 मरीजों को नागपुर रेफर किया गया है.
आपसी समझौते के साथ गोटमार मेला संपन्न
पांढुर्णा में मनाया जाने वाला प्रसिद्ध गोटमार मेले का खेल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. जहां परंपरा के नाम पर एक गांव के लोग दूसरे गांव के लोगों को पत्थर मारते हैं. यह परंपरा कई सालों से लगातार चली आ रही है. जहां पांढुर्णा और सावरगांव के लोग जाम नदी के दोनों और खड़े होकर एक दूसरे के ऊपर पत्थरों की बारिश करते हैं. यह खेल तब तक चलता है जब तक पलाश रूपी झंडा टूट नहीं जाता, जो इस झंडे को तोड़ लेता है वह गांव जीता कहलाता है. शाम 7 बजे तक झंडा नहीं टूट पाने के कारण आपसी समझौते के साथ पांढुर्णा पक्ष के लोगों को पलाश रूपी झंडा मान सम्मान के साथ सौंप दिया गया.
200 से अधिक लोग हुए घायल
गोटमार मेले में घायलों की संख्या काफी अधिक होती है. जहां सुबह से ही लोग एक दूसरे के ऊपर पत्थरों की बारिश करते हैं जिसमें सैकड़ों लोग घायल होते हैं. इस बार घायलों की बात की जाए तो लगभग 400 से अधिक घायल होने की बात सामने आ रही है परंतु पांढुर्णा बीएमओ डॉक्टर दीपेंद्र सलामे ने 200 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है वहीं 8 लोग गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है.