पंडरिया में साहू समाज का बीजेपी नेताओं पर अपमान करने का आरोप, कहा- भारी पड़ेगी हमारी नाराजगी - Sahu Community Accused BJP - SAHU COMMUNITY ACCUSED BJP
Pandariya Sahu Community Accused BJP पंडरिया में साहू समाज ने बीजेपी नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया. समाज के लोगों ने अपमानित करने वालों पर तुरंत कार्रवाई करने की मांग भाजपा नेताओं से की है.
पंडरिया: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए भाजपा ने पंडरिया में कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया. इस सम्मेलन में साहू समाज के लोगों ने भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाया.
बीजेपी नेताओं पर साहू समाज का अपमान करने का आरोप: पंडरिया, लोरमी रोड पर सैंकड़ों साहू समाज के लोग धरने पर बैठ गए और भाजपा नेताओं पर अपमान करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. साहू समाज का अपमान नहीं सहेंगे का नारा लगाते हुए लोगों ने कहा कि-"भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने उनका अपमान किया. सोनू ठाकुर, गोलू ठाकुर ने सामाजिक रूप से गाली गलौज की. पूरा साहू समाज इस अपमान को नहीं सहेगा. "
लोकसभा चुनाव को लेकर हम बात कर रहे थे. सम्मेलन के बाद कुछ बात हुई. हमने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हम सब कार्यकर्ता है. इस पर अपमानकजनक बातें करने लगे. सोनू ठाकुर और गोलू ठाकुर ने ये बातें कही. जब तक माफी नहीं मांगेंगे हमारा आंदोलन जारी रहेगा- जल्लू साहू, कार्यकारिणी अध्यक्ष, साहू समाज, दुर्ग संभाग
पंडरिया लोरमी रोड जाम: साहू समाज के रोड पर धरना देने के बाद पंडरिया लोरमी रोड पर जाम लग गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और समाज के लोगों को समझाने की कोशिश की लेकिन नाराज समाज के लोग नहीं मानें. साहू समाज का धरना देरशाम तक चलता रहा.
कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग की: कांग्रेस ने इस मुद्दे को लपकने की कोशिश की और साहू समाज के साथ हुए कथित अपमान पर भाजपा को आड़े हाथों लिया. जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस नेता चंद्रभान कोशले ने इस घटना की निंदा की और कहा " किसी भी समाज को इस तरह अपमानित करना गलत है. ऐसा काम करने वालों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.
पंडरिया में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन: कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए भाजपा ने पंडरिया में हुंकार भरने की कोशिश की. कार्यक्रम मेंउप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, राजनांदगांव लोकसभा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय, पंडरिया विधायक भावना बोहरा, जिला अध्यक्ष अशोक साहू, मधु सूदन यादव सहित वरिष्ठ नेता और पदाधिकरी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. भाजपा नेताओं ने 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने का संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन में लिया.