बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दरभंगा और नवादा के बाद अब मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, हिरासत में एक युवक - Palestine flag waved in Motihari

Palestine Flag Waved In Motihari: दरभंगा और नवादा के बाद मोतिहारी में भी मुहर्रम के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा
मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 17, 2024, 1:52 PM IST

चकिया डीएसपी सत्येंद्र सिंह (ETV Bharat)

मोतिहारी:12 जुलाई को दरभंगा और 15 जुलाई को नवादा में फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था. अब ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण जिला के मेहसी से भी सामने आया है. मुहर्रम के दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने का वीडियो सामने आया है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मोतिहारी में लहराया फिलिस्तीन का झंडा: घटना जिले के मेहसी नगर पंचायत की है. मिली जानकारी के अनुसार मुहर्रम को लेकर पूरे जिला में तजिया जुलूस निकाला जा रहा है. मेहसी नगर पंचायत वार्ड नंबर 10 में भी बुधवार की सुबह तजिया जुलूस निकला था. तजिया जुलूस में एक युवक के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा था और वह उसे फहरा रहा था.

हिरासत में लिया गया युवक:इस दौरान फिलिस्तीन का झंडा फहराने वाले युवक को कोई रोकने टोकने वाला नहीं था. फिलिस्तीन का झंडा फहराए जाने की जानकारी मिलने के बाद सामने आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने झंडा समेत युवक को हिरासत में ले लिया, जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है.

क्या कहना है डीएसपी का?:इस घटना की पुष्टि करते हुए चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर मेहसी थाना क्षेत्र में एक लड़के के द्वारा एक अन्य देश फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया जा रहा था. लड़के को झंडा के साथ डिटेन किया गया है. इस संबंध में विधि संवत कार्रवाई की जा रही है.

"मोहर्रम के अवसर पर एक युवक द्वारा फिलिस्तीन के झंडे का प्रदर्शन किया जा रहा था. उस लड़के को पकड़ लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है."- सत्येंद्र सिंह, डीएसपी, चकिया

मेहसी थाना क्षेत्र था पीएफआई का गढ़: बता दें कि चकिया अनुमंडल क्षेत्र का चकिया और मेहसी थाना क्षेत्र पीएफआई का गढ़ रहा है. पीएफआई पर भारत सरकार द्वारा बैन लगाए जाने के बाद इससे जुड़े अंडर और ओवर ग्राउंड कार्यकर्ताओं की सक्रियता कुछ कम हुई है. पटना के फुलवारीशरीफ टेरर मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआईए,एटीएस और स्पेशल टास्क फोर्स ने इन दोनों थाना क्षेत्रों में कई बार छापेमारी की थी और पीएफआई के कई हार्डकोर सदस्यों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.

दरभंगा और नवादा से भी आ चुका है मामला सामने: दरभंगा में 12 जुलाई को मुहर्रम के पहले दिन मिट्टी लाने की रस्म की जा रही थी. जुलूस निकाला गया जिसमें किला घाट स्थित जिला मुहर्रम कमिटी कार्यालय के सामने कुछ युवकों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया था. वहीं 15 जुलाई को नवादा में भी फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया था. यहां से पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया था.

ये भी पढ़ें-

दरभंगा के बाद नवादा में लहराया गया फिलिस्तीन का झंडा, मुहर्रम को लेकर निकाला गया था जुलूस - Palestine Flag Waved in Nawada

पहले यूपी अब बिहारः दरभंगा में मुहर्रम के जुलूस में लहराया फिलीस्तीन का झंडा, Action में पुलिस - PALESTINE FLAG in procession

ABOUT THE AUTHOR

...view details