बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में लहराए फिलिस्तीन के झंडे, पक्ष में लगे नारे लेकिन पुलिस बनी रही मूकदर्शक - Muharram 2024 - MUHARRAM 2024

TAZIA PROCESSION IN BETTIAH: बेतिया के नरकटियागंज में मुहर्रम के मौके पर जुलूस निकाला गया. इसी क्रम में फिलिस्तीन के झंडे लहराने का मामला सामने आया है. साथ ही भीड़ ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए हैं. जानें पूरा मामला.

TAZIA PROCESSION IN BETTIAH
बेतिया में ताजिया जुलूस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 18, 2024, 10:13 AM IST

Updated : Jul 18, 2024, 12:13 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में नरकटियागंज शहर में बुधवार को मुहर्रम पर्व पर पुलिस प्रशासन के सामने मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. हैरान करने वाली बात ये है कि इस दौरान असामाजिक तत्त्वों ने फिलिस्तीनी का झंडा लहराया साथ ही फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. यह सब कुछ प्रशासन के सामने हो रहा था और अब पुलिस जांच कर कार्रवाई की बात कर रही है.

मुहर्म जुलूस पर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे:मामला शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक का है. जहां मोहर्रम पर्व पर असामाजिक तत्वों के द्वारा जुलूस के दौरान फिलिस्तीन झंडा लहराने, फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाने और हथियार लहराए जाने का मामला सामने आया है. यह सब कुछ कैमरे में कैद हो गया. इस घटना की वजह से पुलिस प्रशासन की सभी तैयारियां धरी की धरी रह गयी.

क्या कहती है पुलिस?: इस पूरे प्रकरण की जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष तक पहुंच गई. मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह शिकारपुर थानाध्यक्ष डॉ. सपना रानी ने कहा कि मुहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना के साथ-साथ फोटो और वीडियो क्लिप सामने आया है. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है.

पुलिस के सामने लहराया फिलिस्तीनी झंडा: हालांकि इस मुहर्रम के जुलूस में लगातार बिहार में कई जगह पर फिलिस्तीन के झंडा लहराने का मामला सामने आया है. वहीं बेतिया पुलिस ने पूरी तैयारी कर रखी थी इसके बावजूद यह सब कुछ पुलिस के सामने हो रहा था. असामाजिक तत्व पुलिस के सामने फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहे थे लेकिन उस वक्त पुलिस मुखदर्शक बनी हुई थी और अब कार्रवाई की बात कर रही है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस सामाजिक तत्वों पर कब तक कार्रवाई करती है.

"शिकारपुर थाना क्षेत्र नरकटियागंज नगर के शिवगंज चौक पर ताजिया का जुलूस निकाला गया था. इस दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने की सूचना के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो प्रप्त हुआ है. पुलिस आगे की जांच कर रही है."-डॉ. सपना रानी, ट्रेनिंग डीएसपी

ये भी पढ़ें-

ताजिया जुलूस में तलवार से करतब दिखा रहा था युवक, पास में खड़ी महिला जख्मी, पुलिस ने भड़कते आक्रोश को संभाला - Muharram 2024

गंगा-जमुनी तहजीब के लिए मशहूर है बिहार का ये जिला, हिंदू महिलाओं के बनाए गए ताजिये से पूरा होता है मोहर्रम - Muharram 2024

Last Updated : Jul 18, 2024, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details