पलामू:2006 बैच के आईपीएस अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू के जोनल आईजी का पदभार ग्रहण कर लिया है. नरेंद्र कुमार सिंह पलामू के एसपी के पद पर भी सेवा दे चुके हैं. पलामू के जोनल आईजी का पदभार संभालने के बाद नरेंद्र कुमार सिंह ने पलामू कोर्ट और पलामू सेंट्रल जेल की सुरक्षा का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये और कई बिंदुओं पर जानकारी भी मांगी.
आईजी नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है. अंतरराज्यीय बैठक का पहला दौर हो चुका है और वहीं बैठक का दूसरा दौर होना है. चुनाव को लेकर पलामू, गढ़वा और लातेहार के पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि आम लोग निर्भीक होकर मतदान कर सकें. सुरक्षा को लेकर पुलिस हर कदम पर आम लोगों के साथ खड़ी है.
बदला है पलामू का माहौल