धनबादः सरायढेला थाना क्षेत्र के भुईफोड़ मंदिर के समीप स्थित शिवम कॉलोनी में रहने वाले सांतनु चंद्रा के दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गयी. जिसमे लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि आग फैलने से पहले घर के लोग बाहर आ गए. घर में रखे 2 गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गए. गैस सिलिंडर के ब्लास्ट करने से आस पास के लोग दहशत में आ गए. परिवार वालों व स्थानीय लोगों ने पुलिस और अग्निशमन को आग लगने की सूचना दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अग्निशमन की तीन गाड़ियों ने चार घंटे तक आग में काबू पाने को लेकर कड़ी मशक्कत की, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना पाकर विधायक राज सिन्हा भी मौके पर पहुंचे.
अग्निशमन विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा कि निगम के द्वारा आग लगने की सूचना दी गई. जिसके बाद पहले मकान को खाली कराने को कहा. उसके बाद तीन दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे. आग काफी विकराल हो चुकी थी. दो सिलिंडर ब्लास्ट हुए हैं. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना यह आग कई मकानों को अपनी चपेट में ले लिया होता. आग की लपटें आसपास की मकानों में भी पड़ सकती थी और फिर उस पर काबू कर पाना काफी मुश्किल हो जाता.
वहीं विधायक राज सिन्हा ने कहा कि दो मंजिला मकान में नीचे के तीन कमरे और ऊपर एक दो कमरे में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए हैं. घर आग के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः