धनबाद: शहर के सदर थाना क्षेत्र के रंगाटार श्रमिक चौक पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रही महिला और दो बच्चों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है और दूसरा बच्चा सुरक्षित है.
घायल बच्चे को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. महिला को कुचलने के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. वहीं, स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. लोग कार्रवाई और मुआवजे की मांग पर अड़ गए.
स्थानीय प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि गलती ट्रक की है. महिला दो बच्चों के साथ सड़क पार कर रही थी. इसी बीच ट्रक तेजी से आया और उन्हें टक्कर मार दी. महिला की मौत हो गई, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है. लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा मिलना चाहिए. साथ ही ट्रक चालक पर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि रंगाटार काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है. चौक से कुछ दूरी पर धनबाद रेलवे स्टेशन है. जहां से इस मार्ग पर हमेशा यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. साथ ही रांची, बोकारो और झरिया की ओर से भी वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं. जीटी रोड से आने वाले वाहन या रांची बोकारो या झरिया जीटी रोड जाने वाले वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं. जिसके कारण यह स्थान काफी व्यस्त माना जाता है.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में नो एंट्री क्षेत्र में तेज रफ्तार डंपर का कहर, दंपती को कुचला, दोनों की मौत
रांची जेल के दो सुरक्षाकर्मियों को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, एक की दर्दनाक मौत
रांची में सड़क हादसा: बेलगाम कार ने पेड़ में मारी टक्कर, सभी चार लोगों की स्थिति गंभीर