पलामूःपीटीआर के बेतला नेशनल पार्क में एक दशक बाद पर्यटन गतिविधि पर शुल्क बढ़ाई गई है. अब पर्यटकों की गाड़ी इंट्री फीस 600 रुपये कर दी गई है. इस शुल्क में अधिकतम छह पर्यटक ही एक गाड़ी में बैठकर पार्क का भ्रमण कर सकेंगे. वहीं यदि एक गाड़ी में पर्यटकों की संख्या छह से अधिक हुई तो प्रति पर्यटक 100 रुपए के हिसाब से शुल्क का भुगतान करना होगा.
तीन महीने के बाद खुला बेतला नेशनल पार्क
तीन महीने बाद बुधवार को पलामू टाइगर रिजर्व का बेतला नेशनल पार्क खुला है. बुधवार से पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में पर्यटन की गतिविधि शुरू हो गई. पलामू टाइगर रिजर्व के निदेशक कुमार आशुतोष, उप निदेशक प्रजेश कांत जेना ने पर्यटन गतिविधि की शुरुआत की है. इस दौरान निदेशक ने स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ पूजा-अर्चना की, जिसके बाद पर्यटन गतिविधि शुरू हुई. करीब एक दशक के बाद पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क के इलाके में पर्यटन शुल्क को बढ़ाया गया है.
पीटीआर के बेतला नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधि शुरू होने की जानकारी देते निदेशक कुमार आशुतोष. (वीडियो-ईटीवी भारत) अब इतना करना होगा शुल्क का भुगतान
बता दें कि बेतला नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधि का संचालन इको डेवलपमेंट समिति के द्वारा किया जा रहा है. जिसमें समिति की ओर से 600 रुपये गाड़ी की इंट्री फीस तय की गई है, गाइड के लिए 200 रुपये, ईडीसी के लिए के लिए 50 रुपये और मेंटेनेंस फीस के नाम पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. इसके अलावा गाड़ी का किराया पर्यटकों को खुद से वहन करना होगा.
बेतला नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधि की शुरुआत करते पीटीआर के अधिकारी. (फोटो-ईटीवी भारत) पर्यटकों की सुविधा के लिए लिया गया निर्णय
इस संबंध में बेतला नेशनल पार्क के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पार्क के पर्यटन शुल्क में बढ़ोतरी की गई है. पहले एक गाड़ी में 10 से 12 लोगों को बैठाकर घूमाया जाता था. शुल्क अधिक नहीं देना पड़े इसलिए ऐसा किया जाता था. इससे पर्यटकों को भी दिक्कत होती थी. पर्यटकों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है.
बेतला नेशनल पार्क (फोटो-ईटीवी भारत) बाघिन होगी आकर्षण का केंद्र
पीटीआर के निदेशक कुमार आशुतोष ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई स्तर पर पहल की जा रही है. पार्क में कैंटीन खोला गया है. साथ ही कई तरह के सामग्री भी उपलब्ध करवाई गई है. पलामू टाइगर रिजर्व इलाके में हाल-फिलहाल में पांच बाघों की गतिविधि देखी गई है और बाघिन मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. पर्यटकों को बाहर से पानी का बोतल और स्नैक्स लाने की मनाही है. उन्होंने कहा कि वन्य जीवों को स्नैक्स खिलाने वालों पर कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
तीन महीने बाद खुला बेतला नेशनल पार्क, बंगाल के पर्यटकों की पहली पसंद है यह राष्ट्रीय उद्यान
पीटीआर में बाघ देखने वाले पर्यटकों को किया जाएगा सम्मानित, बाघ देखे जाने के बाद बढ़ गई पर्यटकों की संख्या
बेतला नेशनल पार्क में पर्यटकों को दिखा बाघ, पीटीआर में बाघों की मौजूदगी पर उठ रहे थे सवाल