पलामू: पुलिस ने बिहार जा रही 4560 अवैध शराब की बोतलें जब्त की हैं. बिना नंबर की गाड़ी से शराब की तस्करी की जा रही थी. दरअसल, लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू पुलिस बिहार से सटे सीमावर्ती इलाके में हाई अलर्ट पर है और हर वाहन की जांच कर रही है. पलामू पुलिस ने एक विशेष टीम का भी गठन किया है, जो शराब तस्करों के नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
बिहार ले जाया जा रहा था शराब
दरअसल, पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब की एक खेप बिहार इलाके में जा रही है, इसी सूचना के आलोक में पलामू के लठेया पिकेट के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे एक लावारिस पिकअप खड़ी थी, जो बिना नंबर की थी. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो उसके अंदर से शराब बरामद हुई.
पुलिस ने जब गिनती शुरू की तो पता चला कि पिकअप में 4560 बोतल अवैध शराब रखी हुई है. जो पलामू के छतरपुर होते हुए बिहार क्षेत्र में जा रही थी. पुलिस पिकअप के मालिक का पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि शराब तस्करों का पता लगाया जा सके.