ETV Bharat / state

स्टोन माइंस में फायरिंग, सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़े पांच गुर्गे गिरफ्तार, एटीएस करेगी पूछताछ - FIRING ON STONE MINES

पलामू पुलिस ने स्टोन माइंस में फायरिंग करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों ने रांची और ओरमांझी में भी फायरिंग की थी.

FIRING ON STONE MINES
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 30, 2024, 11:37 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 11:56 AM IST

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में एक स्टोन माइंस में अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए पांच अपराधियों के पास से पुलिस ने चार हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ दिनों पहले रांची और ओरमांझी में भी फायरिंग की थी. यह घटना शनिवार के अहले सुबह की है.

घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. चांदो में स्टोन माइंस का संचालन होता है. बाइक सवार अपराधी इलाके में पहुंचे थे, माइंस को टारगेट कर सात राउंड फायरिंग की और भागने लगे. घटनास्थल से कुछ ही दूर पर चांदो पिकेट है. पिकेट में तैनात अधिकारी और जवानों ने अपराधियों का पीछा किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांच अपराधी पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. मामले में छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से एटीएस की टीम भी पूछताछ करेगी. वहीं, रांची के फायरिंग मामले में एटीएस की टीम भी जांच कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों का संबंध सुजीत सिन्हा गिरोह से है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि पलामू में बड़ी संख्या में स्टोन माइंस संचालकों से सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. कुछ दिनों पहले पुलिस ने यूपी के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था. रंगदारी के मामले में पलामू के मेदिनीनगर टाउन चैनपुर, छतरपुर, हरिहरगंज में अलग-अलग एफआईआर दर्ज है. सुजीत सिन्हा की तरफ से दीपक सिंह नामक गुर्गे के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती थी. जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गई, पुलिस ने कार्रवाई कर यूपी के रहने वाले दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: फेसबुक से यूपी के गुर्गों को जोड़ रहा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, कई प्रोफाइल पर शुरू हुई निगरानी

ये भी पढ़ें: पलामू में स्टोन माइंस कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा गिरोह के हैं दोनों शूटर

पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चांदो में एक स्टोन माइंस में अपराधियों ने फायरिंग कर दी. फायरिंग कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए पांच अपराधियों के पास से पुलिस ने चार हथियार बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों ने कुछ दिनों पहले रांची और ओरमांझी में भी फायरिंग की थी. यह घटना शनिवार के अहले सुबह की है.

घटना के बाद पुलिस इलाके में सर्च अभियान चला रही है. चांदो में स्टोन माइंस का संचालन होता है. बाइक सवार अपराधी इलाके में पहुंचे थे, माइंस को टारगेट कर सात राउंड फायरिंग की और भागने लगे. घटनास्थल से कुछ ही दूर पर चांदो पिकेट है. पिकेट में तैनात अधिकारी और जवानों ने अपराधियों का पीछा किया और सभी को गिरफ्तार कर लिया.

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पांच अपराधी पकड़े गए हैं. अपराधियों के पास से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं. मामले में छानबीन की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों से एटीएस की टीम भी पूछताछ करेगी. वहीं, रांची के फायरिंग मामले में एटीएस की टीम भी जांच कर रही है. गिरफ्तार अपराधियों का संबंध सुजीत सिन्हा गिरोह से है. एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम अपराधियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें कि पलामू में बड़ी संख्या में स्टोन माइंस संचालकों से सुजीत सिन्हा गिरोह के द्वारा रंगदारी की मांग की जा रही है. कुछ दिनों पहले पुलिस ने यूपी के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया था. रंगदारी के मामले में पलामू के मेदिनीनगर टाउन चैनपुर, छतरपुर, हरिहरगंज में अलग-अलग एफआईआर दर्ज है. सुजीत सिन्हा की तरफ से दीपक सिंह नामक गुर्गे के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती थी. जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गई, पुलिस ने कार्रवाई कर यूपी के रहने वाले दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया था.

ये भी पढ़ें: फेसबुक से यूपी के गुर्गों को जोड़ रहा गैंगस्टर सुजीत सिन्हा, कई प्रोफाइल पर शुरू हुई निगरानी

ये भी पढ़ें: पलामू में स्टोन माइंस कारोबारी से रंगदारी मांगने वाले गैंगस्टर गिरफ्तार, सुजीत सिन्हा गिरोह के हैं दोनों शूटर

Last Updated : Nov 30, 2024, 11:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.