गिरिडीहः जिला के लोग उस वक्त गौरान्वित हो गए जब निमियाघाट के तत्कालीन थानेदार राणा जंगबहादुर ने बेस्ट थाना की ट्रॉफी उठायी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के हाथों ट्रॉफी मिलते ही पुलिस पदाधिकारी जंगबहादुर का सीना चौड़ा हो गया.
यह सुखद पल शुक्रवार को ओडिशा के भुनेश्वर में आया. यहां मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स द्वारा 2024 के मॉडल थाना के तौर पर गिरिडीह के निमियाघाट थाना को सम्मानित किया गया. इस सम्मान से जिला के एसपी डॉ. विमल कुमार और डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार के साथ साथ जिला हर एक पुलिस अधिकारी और कर्मी काफी खुश दिखे. गिरिडीह एसपी ने इसके लिए पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है.
दरअसल गृह मंत्रालय देश के विभिन्न जिलों के थानों का रिपोर्ट संग्रह करती है. यह देखा जाता है कि किन थानों में प्रतीक्षा कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साफ व सुरक्षित हाजत, सीसीटीवी की व्यवस्था, महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग हाजत, बंदियों के लिए साफ शौचालय, पुलिसकर्मियों के फिट रहने के लिए उचित व्यायाम का साधन है. इसी आधार पर मॉडल थाना का चयन किया जाता है.
साल 2024 में गृह मंत्रालय की टीम जब निमियाघाट थाना पहुंची तो इन सभी बिंदुओं का अध्ययन किया. अध्ययन में निमियाघाट थाना सभी बिंदुओं पर खरा उतरा. ऐसे में देश के तीन थानों में निमियाघाट का भी चयन किया गया. इसके बाद सम्मान की तिथि निर्धारित हुई और जिला के एसपी में पुलिस पदाधिकारी राणा जंगबहादुर को पुरस्कार लेने के लिए भुनेश्वर भेजा. यहां एक दिन रिहार्सल के बाद शुक्रवार को सम्मान मिला. डुमरी एसडीपीओ ने कहा कि एसपी के नेतृत्व में बेहतर किया गया और यह सम्मान मिला.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह पुलिस ने बढ़ाया जिले का मान, देश के तीन बेस्ट थाना में हुआ निमियाघाट का चयन
इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: देशभर के टॉप 17 थाने में शामिल हुआ साहिबगंज का मिर्जाचौकी थाना, केंद्रीय टीम निरीक्षण करने पहुंची साहिबगंज