खूंटी: एक समय में खूंटी पुलिस नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर वार अभियान चलाकर उसके ठिकानों को ढूंढा करती थी लेकिन आज अफीम के खिलाफ जनजागरूकता अभियान चलाकर पोस्टर वार चला रही है. खूंटी पुलिस ने अफीम की खेती को रोकने के लिए एक अनूठी पहल अपनाई है, जिसे 'चॉकलेट वार' नाम दिया गया है.
अफीम के खिलाफ चॉकलेट वार अभियान
इस अभियान के तहत पुलिसकर्मी साप्ताहिक ग्रामीण बाजारों में जाते हैं और रैपर में चॉकलेट बांटते हैं, जिसमें अफीम की खेती के कानूनी प्रभावों के बारे में जानकारी होती है. खूंटी जिला अफीम से सबसे ज्यादा प्रभावित है. खूंटी के अड़की, सायको, मुरहू और मारंगहादा और खूंटी के इलाकों में बड़े पैमाने पर अफीम की खेती की गई है.
खूंटी के अलावा, रांची, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और चतरा जिले भी अफीम माफिया के लिए उपजाऊ जमीन बन गए हैं. हालांकि पुलिस ने अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रों से लगभग 3500 एकड़ से अधिक फसलों को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया है. इतना ही नहीं 30 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है. वहीं, कई जमीन मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
अलग-अलग टीमों द्वारा किया जा रहा अफीम को नष्ट
जिले के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में अफीम के खिलाफ अभियान के लिए कई टीमें बनाई गई है. एक टीम ड्रोन के जरिए अफीम के खेतों को ढूंढ रही है तो दूसरी टीम खेत पहुंचकर अफीम की फसल को नष्ट कर रही है. जबकि तीसरी टीम बाजार हाटों तक जाकर ग्रामीणों को अफीम से दूर रहने की चेतावनी दे रही है. वहीं, चौथी टीम गांव के चौक चौराहों और बाजारों में जाकर उन्हें चॉकलेट बांट रही है.
डीएसपी वरुण रजक ने बताया कि यह अभियान युद्धस्तर पर जारी है. रोजाना पुलिस इस अभियान में शामिल होकर खेतों में लगे फसल को नष्ट कर रही है. उन्होंने बताया कि कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पुलिस की पहुंच नहीं है, वैसे जगहों पर अफीम की खेती बढ़ने लगी हैं. हालांकि सूचना मिलने पर पुलिस उन जगहों तक भी पहुंच बनाकर फसलों को नष्ट करने का काम कर रही है.
चॉकलेट वार अभियान से पुलिस को काफी मदद मिल रही है. इससे लोगों तक आसानी से अफीम के दुष्प्रभावों और कानूनी जानकारी पहुंच रही है. इस अभियान की शुरुआत दो दिन पहले ही हुई है, लेकिन इन दिनों में पुलिस और ग्रामीणों के बीच एक समन्वय स्थापित हुआ है, जिसमें उन्हें सूचना मिल रही है कि लोग अपने खेतों को नष्ट कराने के लिए पुलिस से मदद मांग रहे हैं- वरुण रजक, डीएसपी
ये भी पढ़ें: खूंटी में नशे पर नकेलः अफीम की खेत से महिला समेत तीन गिरफ्तार
डीसी खुद पहुंचे अफीम के खेत, 9 रैयतों के खिलाफ एफआईआर
अफीम की खेती करते ग्राम प्रधान समेत पांच गिरफ्तार, दहशत में अफीम तस्कर