ETV Bharat / state

क्या है पलामू एक्सप्रेस ? कभी मंत्री, विधायक करते थे सफर - PALAMU EXPRESS

पलामू एक्सप्रेस यह केवल एक ट्रेन नहीं बल्कि लाइफ लाइन है बिहार और झारखंड की एक बड़ी आबादी के लिए.

Former MP Jorawar Ram long battle for Palamu Express
पलामू एक्सप्रेस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 4, 2025, 1:47 PM IST

पलामू: 'पलामू एक्सप्रेस' एक ऐसी ट्रेन जो कई दशकों से झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके के लिए लाइफलाइन बनी हुई है. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पूरे देश में ट्रेनों की भीड़ को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन झारखंड से बिहार जाने वाली पलामू एक्सप्रेस किसी जमाने मे हजारों की भीड़ लेकर सफर किया करती थी.

बिहार से झारखंड अलग होने के बाद इस ट्रेन में भीड़ तो कम हुई, लेकिन एक बड़ी आबादी के लिए यह लाइफ लाइन बनी रही है. पलामू एक्सप्रेस झारखंड के बरकाकाना से बिहार की राजधानी पटना जाती है. पलामू एक्सप्रेस झारखंड के रांची, लातेहार, पलामू, गढ़वा बिहार के गया औरंगाबाद जहानाबाद और पटना को आपस में जोड़ती है.

1981 में शुरू हुआ पलामू एक्सप्रेस का परिचालन

1981 में पलामू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. शुरुआत में यह ट्रेन पटना से चलकर झारखंड के बरकाकाना और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाया करती थी. पलामू के गढ़वा रोड में यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट जाती थी. एक हिस्सा सिंगरौली जाता था जबकि दूसरा हिस्सा बरकाकाना जाता था. सिंगरौली और बरकाकाना से खुलने के बाद गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर दोनों आपस में जुड़ जाते थे और पटना तक परिचालन होता था. 2021-22 में सिंगरौली के लिए अलग ट्रेन हो गई जबकि पलामू एक्सप्रेस स्वतंत्र रूप से बरकाकाना तक के लिए हो गई.

मंत्री से लेकर अधिकारी करते थे पलामू एक्सप्रेस से सफर

बिहार के बंटवारे से पलामू एक्सप्रेस लाखों की आबादी के लिए लाइफ लाइन बनी हुई थी. बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए एक बड़ी आबादी पलामू एक्सप्रेस का ही इस्तेमाल करती थी. पलामू एक्सप्रेस से अविभाजित बिहार में मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी पटना जाया करते थे. पलामू एक्सप्रेस से जुड़ी नेताओं की कई रोचक कहानियां भी हैं. पलामू एक्सप्रेस को लेकर पूर्व सांसद जोरावर राम ने एक लंबी लड़ाई भी लड़ी थी. जोरावर राम लगातार पलामू एक्सप्रेस को लेकर आवाज उठाते थे.

किसी जमाने में पलामू एक्सप्रेस लाइफलाइन हुआ करती थी. 1981 में जब पहली बार ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ तो एक बड़ी आबादी को राजधानी से जुड़ने का मौका मिला था. बड़ी संख्या में लोग पलामू एक्सप्रेस से सफर करते थे. पटना जाने के लिए एकमात्र ट्रेन थी- उमाशंकर सिंह, रिटायर रेलकर्मी

कहां-कहां रुकती है पलामू एक्सप्रेस

समय के साथ पलामू एक्सप्रेस के ठहराव एवं रुकने के समय में भी बदलाव हुआ है. पलामू एक्सप्रेस रामगढ़ के बरकाकाना से खुलती है, जो पतरातू, टोरी, लातेहार डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, गया, जहानाबाद में रुकते हुए पटना तक जाती है. करीब एक दशक पहले पलामू एक्सप्रेस 9:00 बजे के करीब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचती थी और सुबह 7 बजे तक पटना पहुंच जाती थी. वर्तमान में यह डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 12:30 आती है और सुबह 9:00 बजे पटना पहुंचती है. पटना से यह रात 8:20 बजे खुलती है और डालटनगंज में सुबह के 4:06 पर पहुंचती है.

पहले पलामू एक्सप्रेस का समय ठीक था समय में बदलाव के बाद यात्रा करने में परेशानी होने लगी है. कोई भी व्यक्ति जरूरी काम से पटना सुबह पहुंच जाता था और काम निबटाने के बाद वह वापस लौट आता था. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो रहा है. जिस इलाके के नाम पर यह ट्रेन बनी है, उस इलाके के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए- सुमित कुमार, रेल उपभोक्ता

ये भी पढ़ें: रांची और पटना जाने के लिए यात्रियों को हो सकती है परेशानी, पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

पलामू: 'पलामू एक्सप्रेस' एक ऐसी ट्रेन जो कई दशकों से झारखंड बिहार सीमावर्ती इलाके के लिए लाइफलाइन बनी हुई है. प्रयागराज महाकुंभ को लेकर पूरे देश में ट्रेनों की भीड़ को लेकर चर्चा हो रही है. लेकिन झारखंड से बिहार जाने वाली पलामू एक्सप्रेस किसी जमाने मे हजारों की भीड़ लेकर सफर किया करती थी.

बिहार से झारखंड अलग होने के बाद इस ट्रेन में भीड़ तो कम हुई, लेकिन एक बड़ी आबादी के लिए यह लाइफ लाइन बनी रही है. पलामू एक्सप्रेस झारखंड के बरकाकाना से बिहार की राजधानी पटना जाती है. पलामू एक्सप्रेस झारखंड के रांची, लातेहार, पलामू, गढ़वा बिहार के गया औरंगाबाद जहानाबाद और पटना को आपस में जोड़ती है.

1981 में शुरू हुआ पलामू एक्सप्रेस का परिचालन

1981 में पलामू एक्सप्रेस का परिचालन शुरू हुआ था. शुरुआत में यह ट्रेन पटना से चलकर झारखंड के बरकाकाना और मध्य प्रदेश के सिंगरौली जाया करती थी. पलामू के गढ़वा रोड में यह ट्रेन दो हिस्सों में बंट जाती थी. एक हिस्सा सिंगरौली जाता था जबकि दूसरा हिस्सा बरकाकाना जाता था. सिंगरौली और बरकाकाना से खुलने के बाद गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर दोनों आपस में जुड़ जाते थे और पटना तक परिचालन होता था. 2021-22 में सिंगरौली के लिए अलग ट्रेन हो गई जबकि पलामू एक्सप्रेस स्वतंत्र रूप से बरकाकाना तक के लिए हो गई.

मंत्री से लेकर अधिकारी करते थे पलामू एक्सप्रेस से सफर

बिहार के बंटवारे से पलामू एक्सप्रेस लाखों की आबादी के लिए लाइफ लाइन बनी हुई थी. बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए एक बड़ी आबादी पलामू एक्सप्रेस का ही इस्तेमाल करती थी. पलामू एक्सप्रेस से अविभाजित बिहार में मंत्री, विधायक, डीसी, एसपी पटना जाया करते थे. पलामू एक्सप्रेस से जुड़ी नेताओं की कई रोचक कहानियां भी हैं. पलामू एक्सप्रेस को लेकर पूर्व सांसद जोरावर राम ने एक लंबी लड़ाई भी लड़ी थी. जोरावर राम लगातार पलामू एक्सप्रेस को लेकर आवाज उठाते थे.

किसी जमाने में पलामू एक्सप्रेस लाइफलाइन हुआ करती थी. 1981 में जब पहली बार ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ तो एक बड़ी आबादी को राजधानी से जुड़ने का मौका मिला था. बड़ी संख्या में लोग पलामू एक्सप्रेस से सफर करते थे. पटना जाने के लिए एकमात्र ट्रेन थी- उमाशंकर सिंह, रिटायर रेलकर्मी

कहां-कहां रुकती है पलामू एक्सप्रेस

समय के साथ पलामू एक्सप्रेस के ठहराव एवं रुकने के समय में भी बदलाव हुआ है. पलामू एक्सप्रेस रामगढ़ के बरकाकाना से खुलती है, जो पतरातू, टोरी, लातेहार डालटनगंज, गढ़वा रोड, जपला, डेहरी ऑन सोन, गया, जहानाबाद में रुकते हुए पटना तक जाती है. करीब एक दशक पहले पलामू एक्सप्रेस 9:00 बजे के करीब डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचती थी और सुबह 7 बजे तक पटना पहुंच जाती थी. वर्तमान में यह डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर रात 12:30 आती है और सुबह 9:00 बजे पटना पहुंचती है. पटना से यह रात 8:20 बजे खुलती है और डालटनगंज में सुबह के 4:06 पर पहुंचती है.

पहले पलामू एक्सप्रेस का समय ठीक था समय में बदलाव के बाद यात्रा करने में परेशानी होने लगी है. कोई भी व्यक्ति जरूरी काम से पटना सुबह पहुंच जाता था और काम निबटाने के बाद वह वापस लौट आता था. लेकिन अब ऐसा संभव नहीं हो रहा है. जिस इलाके के नाम पर यह ट्रेन बनी है, उस इलाके के लोगों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए- सुमित कुमार, रेल उपभोक्ता

ये भी पढ़ें: रांची और पटना जाने के लिए यात्रियों को हो सकती है परेशानी, पलामू से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द

वंदे भारत और पलामू एक्सप्रेस का बदला समय, जानें कौन से स्टेशन पर कितने बजे पहुंचेगी दोनों ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.