कोडरमा: जिले के चंदवारा प्रखंड के मदनगुंडी में रांची-पटना एनएच 20 के पास टोल प्लाजा बनकर तैयार हो चुका है. हालांकि अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन शुरुआत होने से पहले ही टोल प्लाजा के खिलाफ विरोध के स्वर तेज हो गए हैं. बरही के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मनोज कुमार यादव ने अपने समर्थकों के साथ टोल प्लाजा के पास बैठक की और स्थानीय लोगों को रोजगार के साथ टोल में छूट देने की मांग रखी.
विधायक मनोज यादव ने सीधे तौर पर टोल एजेंसी को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि अगर टाेल प्लाजा में स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा, कोडरमा और हजारीबाग के स्थानीय लोगों को निजी वाहनों में छूट नहीं दी जाएगी तो यह आंदोलन तेज होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार भी स्थानीय लोगों को रोजगार देने की बात कहती है. ऐसे में अगर उनके क्षेत्र के लोगों के साथ वादा खिलाफी हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
बैठक में शामिल स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले तो टोल प्लाजा के निर्माण के लिए लोगों की जमीन कम दाम पर लेकर निर्माण कराया और अब टोल में बाहरी लोगों को काम पर रखने की बात कही जा रही है. उनका कहना है कि विस्थापित लोग बेरोजगार हो चुके हैं और अपनी जमीन भी गंवा चुके है. बरही विधायक मनोज यादव ने कहा कि टोल प्लाजा में योग्यताधारी स्थानीय लोगों को शत प्रतिशत रोजगार मुहैया कराना होगा, नहीं तो आंदोलन उग्र होगा.
ये भी पढ़ें: कोडरमा से रांची तक का सफर होगा महंगा, जल्द शुरू होगा मदनगुंडी टोल प्लाजा
ये भी पढ़ें: रामगढ़ में एसएसटी टीम की कार्रवाई, जांच में कार से 45 लाख 90 हजार रुपये जब्त