पलामू: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के होल्या गांव निवासी अंकुश कुमार सिंह के 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार का शव 19 सितंबर 2024 को गांव के आहर से बरामद किया गया था. शिवम की माता खुशबू देवी के फर्द बयान के आधार पर हुसैनाबाद थाना में शिवम कुमार के दादा कपिलदेव सिंह के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. मामले में दादा पर ही अपने पोते की हत्या करने का आरोप लगा था. मामले में रविवार को पुलिस ने आरोपी दादा को गिरफ्तार कर लिया है.
दादा पर लगा था पोते की हत्या का आरोप
गिरफ्तारी की पुष्टि हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव ने की है. उन्होंने बताया कि शिवम कुमार (8 वर्ष) की हत्या के संबंध में दिनांक 19 सितंबर 2024 की शाम हुसैनाबाद थाना कांड संख्या 204/2024 l धारा 103 (1) /238 बीएनएस के तहत अंकित किया गया था. मृत बालक की मां ने हत्या का आरोप अपने ससुर कपिलदेव सिंह पर लगाया था.
औरंगाबाद से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
वहीं घटना के बाद से कपिलदेव सिंह फरार था. कांड के उद्भेदन और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने हुसैनाबाद एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया था. पुलिस टीम ने बिहार राज्य के औरंगबाद से हत्या के आरोपी कपिलदेव सिंह को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पुलिस ने घटना स्थल से एक दूध का कमंडल, मृतक का चप्पल, अभियुक्त का चप्पल, मृतक की साइकिल बरामद की थी.