पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला, 50 करोड़ की रिश्वत के सवाल पर बोले- अकाउंट है तो दो, वरना करवाऊंगा कानूनी कार्रवाई (Etv Bharat) कुरुक्षेत्र: हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार पाला राम सैनी ने नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. जब दुष्यंत चौटाला से 50 करोड़ रुपये की रिश्वत का सवाल पूछा गया तो दुष्यंत चौटाला भड़क गए. उन्होंने कहा कि अगर आपके पास कोई अकाउंट है, तो दे दो, वरना आपके खिलाफ दुष्प्रचार करने पर कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा.
जेजेपी उम्मीदवार पाला राम ने भरा नामांकन: पाला राम सैनी के नामांकन के बाद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा व अंबाला लोकसभा के नामांकन भरे गए हैं. कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से हमने ओबीसी समाज को टिकट दिया है और ओबीसी समाज का देवीलाल के साथ हमेशा नाता रहा है. उन्होंने कहा कि दूसरे उम्मीदवार पैसे के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन हमारा उम्मीदवार जनता की ताकत के दम पर चुनाव लड़ रहा है.
पत्रकार पर भड़के दुष्यंत चौटाला: दुष्यंत चौटाला ने पार्टी छोड़कर जा रहे कार्यकर्ताओं के सवाल पर कहा कि की पार्टी में लोग आएंगे और लोग जाएंगे भी. ये समय की बात है और मजबूती कार्यकर्ता देते हैं और आज सभी कार्यकर्ताओं ने ये विश्वास दिलाया है कि वो पलाराम सैनी को कुरुक्षेत्र से सांसद बनाएंगे. जब पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से 50 करोड़ रुपये के रिश्वत मामले पर सवाल पूछा गया, तो दुष्यंत चौटाला ने पत्रकार पर भड़कते हुए कहा कि अगर आपके पास कोई अकाउंट है, तो आप दे दो दो, वरना आपके खिलाफ भी दुष्प्रचार करने के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाऊंगा.
ये भी पढ़ें- सीएम नायब सैनी का पूर्व डिप्टी सीएम पर निशाना कहा, दुष्यंत चौटाला के विधायक उसके ही खिलाफ हैं, भ्रष्टाचार के आरोपों की करवाएंगे जांच - CM Nayab Saini on Dushyant
ये भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार से जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला का चुनाव प्रचार तेज, कहा-जनता में बदलाव के लिए है अंडर करंट - Naina Chautala election campaign