गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में क्राइम पुलिस ने 8 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान भी पुलिस ने बताई है. गिरफ्तार आरोपियों में आरोपी दीपांशु जुयाल निवासी वशिष्ठ विहार शास्त्री पार्क बुराड़ी (दिल्ली), रूपवती उर्फ खुशी निवासी गांव बराई शाहपुर जिला अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), रोहतास सैनी, कार्तिक सैनी, विनोद कुमार, सोनू कुमार, दुर्गेश, हेमंत निवासी गांव दहगवां जिला आगरा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है.
देशभर में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हैं कई केस: गुरुग्राम पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से बरामद किए गए 6 मोबाइल फोन व 2 सिम कार्ड का इंडियन साइबर क्राइम कोर्डिनेशन सेंटर से जांच कर खुलासा किया है कि आरोपियों के खिलाफ देशभर में करीब 15 करोड़ 76 लाख रुपये की ठगी के मामले में कुल 4 हजार 661 शिकायत है. जबकि 176 केस दर्ज हैं. इन मामलों में से 13 मामले हरियाणा में जिनमें से थाना साइबर अपराध पूर्व, गुरुग्राम में 2 मामले और थाना साइबर अपराध मानेसर, गुरुग्राम में 2 मामले दर्ज हैं.
पूछताछ में आरोपियों का खुलासा: गुरुग्राम पुलिस द्वारा की जांच में सामने आया है कि आरोपी इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करके, केवाईसी अपडेट करने के नाम पर फर्जी अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से धोखाधड़ी करके ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 5 हजार रुपये व 6 मोबाइल फोन्स व 2 सिम कार्ड बरामद किए गए थे. मोबाइल फोन जांच 14 सी से कराने के बाद 14 सी की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों द्वारा किए गए साइबर अपराधों का खुलासा किया है.
ये भी पढ़ें: चंद्रशेखर रावण पर फायरिंग करने वाला हरियाणा में फिर गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद