करनाल: जिला निकाय चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा से टिकट न मिलने पर पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए वार्ड नंबर 2 की पार्षद प्रत्याशी के पति विकास कंबोज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज सुबह पुलिस विकास को पकड़ने उनके घर पहुंची. विकास की पत्नी आरती कंबोज ने बताया कि सुबह सेक्टर 32-33 थाने के एक महिला पुलिसकर्मी और एक अन्य पुलिसकर्मी उनके घर आए थे. विकास के घर पर न होने पर पुलिस ने उन्हें एक घंटे के भीतर थाने पहुंचने को कहा.
गिरफ्तारी की खबर सुनते ही कांग्रेस से करनाल मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, पूर्व विधायक राकेश कंबोज और अन्य नेता विकास के आवास पर पहुंचे. जब ये लोग विकास को थाने लेकर गए, तो पुलिस ने उन्हें एक पुराने चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार कर लिया.
"मैं जेल भी चला जाउंगा, लेकिन मेरा वार्ड चुनाव लड़ेगा" : विकास कंबोज ने कहा, "जब से मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हूं, मुझे लगातार परेशान किया जा रहा है. आज सुबह कुछ लोग मुझ पर दबाव बनाने घर आए थे. मेरे घर न होने पर पुलिस ने परिवार को डराने की कोशिश की. आईजी और एसपी ऑफिस से भी फोन करवाए गए." उन्होंने दावा किया कि भाजपा सभी वार्डों में कमजोर हो चुकी है, इसलिए दबाव बनाया जा रहा है. विकास ने कहा, "मैं जेल भी चला जाऊंगा, लेकिन मेरा वार्ड मेरा चुनाव लड़ेगा और इंसाफ करेगा."
मनोज वाधवा बोले- "चुनाव के समय ही क्यों याद आया ये मामला" : कांग्रेस मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा ने कहा, "पुराने मामले में विकास की गिरफ्तारी हुई है. सवाल यह है कि चुनाव के समय ही यह मामला क्यों याद आया? यह भाजपा की मंशा पर सवाल उठाता है. सरकार दबाव की राजनीति कर रही है, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं."
क्या बोले थाना प्रभारी : सेक्टर 32-33 थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया, "कोर्ट के आदेश पर विकास को चेक बाउंस मामले में गिरफ्तार किया गया है. वह खुद थाने आया था, जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया. अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा."
इसे भी पढ़ें : निकाय चुनाव: करनाल में कुमारी सैलजा ने लीं कार्यकर्ताओं की बैठक, बोलीं- बीजेपी दबाव की राजनीति कर रही है
इसे भी पढ़ें : करनाल में भाजपा पर जमकर बरसे कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी मनोज वाधवा, बोले- इनका अहम सिर चढ़कर बोल रहा, सरेआम कर रहे गुंडागर्दी
इसे भी पढ़ें : नगर निकाय चुनाव: करनाल में भाजपा के दो प्रत्याशी निर्विरोध पार्षद बने, स्वतंत्र उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया
इसे भी पढ़ें : "कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया तो मेयर प्रत्याशी ने कर दी पिटाई", करनाल में भाजपा के पार्षद प्रत्याशी का गंभीर आरोप