जींद: हरियाणा के जींद में गांव भिड़ताना के निकट रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया. खबर है कि स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर खेतों में जाकर पलट गई. जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लिया. नागरिक अस्पताल जींद में शवगृह में शवों को रखा गया. मृतकों की शिनाख्त के साथ ही पोस्टमार्टम की कागजी कार्रवाई में लगी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हादसे में दो महिलाओं की मौत: रविवार देर रात को एक स्कॉर्पियो गाड़ी जींद से गोहाना की तरफ जा रही थी. नेशनल हाईवे 352 टोल टैक्स भिड़ताना से गांव भभेवा के बीच स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में उतर गई. हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे सभी: मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों आपस में दोस्त थे और वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए गए हुए थे. दर्शन कर सभी स्कॉर्पियो गाड़ी से वापस नोएडा लौट रहे थे. उसी दौरान भिड़ताना के नजदीक हादसा हो गया. लुदाना चौकी के जांच अधिकारी वीरेंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसा इतना भयंकर था कि मृतकों के शव बुरी तरह से गाड़ी में फंसे हुए थे. जिन्हें निकालकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है. घायलों को पीजीआई रेफर किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: कैथल में तेज रफ्तार कार ने लोगों को रौंदा, सीसीटीवी में कैद पूरी घटना