राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

813वां उर्स : आज पाक जायरीन का जत्था पहुंचेगा अजमेर, प्रशासन हाई अलर्ट - AJMER URS 2025

ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर पाकिस्तानी जायरीन आज विशेष ट्रेन से अजमेर पहुंचेगे.

अजमेर दरगाह
अजमेर दरगाह (फोटो ईटीवी भारत अजमेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 9:36 AM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स के मौके पर हाजिरी लगाने के लिए पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से भी जायरीन का जत्था 6 जनवरी को अजमेर आ रहा है.पाकिस्तान से अटारी बॉर्डर पार करके पाकिस्तानी जत्था पहले दिल्ली पहुंचा फिर यहां से आज रात को स्पेशल ट्रेन से ये सभी अजमेर पहुचेंगे.

सवा सौ के करीब आएंगे पाक जायरीन : उर्स में पाकिस्तान से आने वाले जायरीन के रहने ,खाने और ठहरने की तैयारियां प्रशासन ने शुरू कर दी है. पाकिस्तान से इस बार सवा सौ जायरीन के अजमेर आने की सूचना है. जबकि गत वर्ष पाकिस्तान से 230 पाक जायरीन अजमेर आया था. पाक जायरीन की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर पाक जायरीन पर निगरानी के लिए एक सुरक्षा कर्मी रहेगा जो पाक जायरीन की सुरक्षा के साथ उसकी हर गतिविधि पर निगाह रखेगा. ट्रेन से उतरने के बाद हर पाक जायरीन की रेलवे स्टेशन पर तस्दीक होगी. उन्हें दिल्ली से मिले आईडी कार्ड के नम्बरों से उनकी पहचान होगी. रेलवे स्टेशन पर इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. यहां से पाकिस्तान जायरीन के जत्थे को रोडवेज की बसों से चूड़ी बाजार स्थित सेंट्रल गर्ल्स स्कूल पहुंचाया जाएगा, जहां पाकिस्तानी जायरीन के रहने खाने पीने की व्यवस्था की गई है.

पढ़ें: 813वां उर्स: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की ओर से गरीब नवाज दरगाह में पेश हुई चादर

पाक हुकूमत और आवाम की ओर से पेश होती है चादर : पाकिस्तान से आने वाले जायरीन को केवल अजमेर का वीजा मिलता है. इसमें भी वे अपने रहने के स्थान से अजमेर दरगाह तक ही आ जा सकते है. पाक जायरीन की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाते रहे है. पाकिस्तान से आने वाले जायरीन दरगाह में पाकिस्तानी हुकूमत और अवाम की ओर से दरगाह में चादर पेश करते हैं.

10 जनवरी को लौटेंगे पाक जायरीन :अजमेर में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स 2025 में सम्मिलित होने वाले पाकिस्तानी जायरीन को चूड़ी बाजार स्थित केंद्रीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में ठहराया जाएगा. पाकिस्तानी जायरीन को ठहरने और जियारत आदि की समस्त व्यवस्थाओं के लिए अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त भरत राज गुर्जर को संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एजाज अहमद को अतिरिक्त संपर्क अधिकारी और तहसीलदार ओम सिंह लखावत को सहायक संपर्क अधिकारी नियुक्त किया गया है. राठौड ने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले जायरीन का जत्था विशेष ट्रेन से 6 जनवरी की रात को अजमेर पहुंचेगा. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी जायरीन 10 जनवरी को वापस अजमेर से लौटेंगे.

पढ़ें: ख्वाजा की दरगाह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पेश की चादर, गरीब नवाज को लेकर कही ये बड़ी बात

सी फॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए अधिकारी नियुक्त: पाकिस्तानी जायरीन के अजमेर आगमन से निर्धारित 24 घंटे की अवधि में सभी पाकिस्तानी जायरीन के फॉर्म ऑनलाइन सब्मिट करने के लिए एनआईसी के संयुक्त निदेशक तेज सिंह रावत को प्रभारी और भू अभिलेख निरीक्षक राजवीर सिंह राजस्व अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्था को सहायक प्रभारी नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details