राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: फिर सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जानें क्या है 'नापाक' पाक की मंशा

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र खाजूवाला से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा. जांच में जुटी सुरक्षा एजेंसियां.

ETV BHARAT Bikaner
सीमा क्षेत्र से बरामद हुआ पाकिस्तानी गुब्बारा (ETV BHARAT Bikaner)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 4, 2024, 3:03 PM IST

बीकानेर :जिले के खाजूवाला से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा पर फिर एक बार पाकिस्तान की नापाक करतूत सामने आई है. यहां एक खेत से पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ. हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब सीमा इलाके से पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ हो, इससे पहले भी ऐसे कई गुब्बारे बरामद हो चुके हैं.

खाजूवाला एसएचओ बलवंत कुमार ने बताया कि जिले से लगी अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा के खाजूवाला इलाके में सोमवार को पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ. इस गुब्बारे पर उर्दू में पाकिस्तान लिखा है. क्षेत्र के चक 20 केवाईडी के एक खेत से ये गुब्बारा बरामद हुआ. वहीं, पहले ग्रामीणों ने इसकी जानकारी सरपंच को दी. उसके बाद सरपंच सुरेंद्र सिंवर ने पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें -भारत-पाकिस्तान सीमा पर खेत में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, गुब्बारे पर लिखा है 'पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस'

उसके बाद पुलिस, बीएसएफ के अधिकारी व सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया. आमतौर पर कई बार पाकिस्तान से उड़कर इस तरह के गुब्बारे भारतीय सीमा में आ चुके हैं. हालांकि, गुब्बारे से कोई संदिग्ध चीज बरामद नहीं हुई, लेकिन बार-बार इस तरह से गुब्बारों के आने से सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले दिनों सीमा क्षेत्र में ड्रोन के जरिए तस्करी का मामला सामने आया था. इसके इतर चार दिन पहले भी बीएसएफ को ढाई किलो के करीब हीरोइन मिली थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details