अमेठी: यूपी के अमेठी जिले में एक मासूम बच्चे की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है. ये हादसा उस समय हुआ जब सात महीने का बच्चा झोपड़ी में सो रहा था. अचानक झोपड़ी में आग लग गई. हादसे के वक्त उसके परिजन खेत में काम कर रहे थे. उनके आने तक बच्चा झुलस गया था. बच्चे की मौत से पूरा परिवार में कोहराम मच गया है.
बता दें कि जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के भैदपुर गांव में शुक्रवार को झोपड़ी में सो रहा बच्चा आग लगने से बुरी तरह झुलस गया. उस वक्त राम केवल अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खेत पर काम करने गए थे. घर में अपने सात महीने के बच्चे को अकेले छोड़ दिया था. बच्चा सो रहा था. तभी अचानक झोपड़ी में आग लग गई. देखते ही देखते आग को लपटें तेज हो गई और झोपड़ी तेजी से जलने लगी. जिससे झोपड़ी के अंदर सो रहा बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया. परिजन बच्चे को आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान देर शाम उसकी मौत हो गई.