ETV Bharat / state

कानपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी शव को घसीटते हुए ले गया घर - KANPUR NEWS

कानपुर के घाटमपुर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी शव घसीटते हुए अपने घर के अंदर ले गया.

ETV Bharat
कानपुर में युवक की गोली मारकर हत्या (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 7:34 PM IST

कानपुर: यूपी के कानपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद से लगातार पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार समेत सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को रोक दिया.

सजती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गया प्रसाद यादव उम्र (22) वर्ष बुधवार को गांव के ही रहने वाले शुभम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद शुभम ने रवि के कनपटी पर तमंचा सटाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद, FIR दर्ज - AZAMGARH NEWS

हत्या के बाद के आरोपी युवक शव को घसीटते हुए अपने घर ले गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सर्कल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद से लगातार गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - मेरठ में 43 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव; परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - MEERUT LATEST NEWS

कानपुर: यूपी के कानपुर में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां सजेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. युवक की हत्या के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. वहीं इस घटना के बाद से लगातार पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार, घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार समेत सजेती थाने की फोर्स मौके पर पहुंची. इस घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है. इस घटना से गुस्साए परिजनों ने आरोपियों के घर में घुसकर मारने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर तैनात पुलिस फोर्स ने घेराबंदी कर सभी को रोक दिया.

सजती थाना क्षेत्र के अंतर्गत दौलतपुर गांव निवासी रवि यादव पुत्र गया प्रसाद यादव उम्र (22) वर्ष बुधवार को गांव के ही रहने वाले शुभम तिवारी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि आपस में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद शुभम ने रवि के कनपटी पर तमंचा सटाकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें - आजमगढ़ में अपहरण के बाद कारोबारी की हत्या; रुपयों के लेनदेन को लेकर था विवाद, FIR दर्ज - AZAMGARH NEWS

हत्या के बाद के आरोपी युवक शव को घसीटते हुए अपने घर ले गया. वहीं, गोली चलने की आवाज सुनकर पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना मिलते ही एडीसीपी साउथ महेश कुमार एसीपी घाटमपुर रंजीत कुमार सर्कल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. इस घटना के बाद से लगातार गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि, पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. मौका-ए-वारदात से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं. तहरीर के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें - मेरठ में 43 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव; परिजनों ने पत्नी पर लगाया हत्या का आरोप - MEERUT LATEST NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.