गाजीपुर: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट ने जेल भेज दिया है. अनवर शहजाद ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी.
बुधवार को सुनवाई करते हुए एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी और अनवर को जेल भेज दिया. एडीजीसी क्रिमिनल नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि माफिया डॉन रहे मुख्तार अंसारी अपने रिश्तेदार और परिवार के लोगों के नाम पर विकास कंस्ट्रक्शन नाम की एक कंपनी बनाई थी.
मनमाने रेट पर लिया था ठेका: विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी ने अनाज भंडारण निगम (पीसीएफ) का ठेका मनमाने रेट पर लिया था. जिसमें सिंगल नाम से एक टेंडर पड़ा था. मामले में अनवर शहजाद के खिलाफ केस हुआ था.
वज्र वाहन से भेजा गया जेल: केस की विवेचना एडीजे प्रथम शक्ति सिंह की अदालत में चल रही थी, अनवर शहजाद ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी, जिसमें कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद जमानत याचिका खारिज कर दी. अनवर शहजाद को वज्र वाहन से गाजीपुर जेल भेज दिया गया. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को आज गाजीपुर की अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कोर्ट ने जेल भेज दिया. अनवर शहजाद ने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली थी.