हजारीबाग: जिले का पदमा पुलिस प्रशिक्षण केंद्र परिसर इन दिनों टेंट सिटी में तब्दील हो गया है. उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ परीक्षा को लेकर परिसर में सड़क की दोनों ओर पंडाल और टेंट लगाए गए हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह पंडाल स्थानीय लोगों ने लगाया है. जो अभ्यर्थी और परिजन दूर-दराज से आ रहे हैं वो पंडाल में रात काटते हैं और दौड़ के बाद यहां आराम करते हैं. इसके एवज में अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से प्रति व्यक्ति 200 रुपए वसूले जा रहे हैं. वहीं टेंट में रहने के लिए भी मारामारी हो रही है.
सरकार की ओर से नहीं की गई है निःशुल्क व्यवस्था
हालांकि बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों और परिजनों का कहना है कि यह व्यवस्था जिला प्रशासन या सरकार को निःशुल्क कराने की जरूरत थी. लेकिन जब सरकार ने व्यवस्था नहीं की तो स्थानीय लोगों ने टेंट लगाकर अपना रोजगार शुरू कर दिया है.
ट्रेनिंग सेंटर में टेंट लगाने के लिए नहीं ली गई इजाजत
इस संबंध में टेंट लगाने वाले पप्पू बाड़ी कहते हैं कि पदमा ट्रेनिंग सेंटर के सभी अधिकारी जानते हैं. उन्होंने टेंट लगाने के लिए किसी से इजाजत नहीं ली है, क्योंकि यह सरकारी जमीन है. इस कारण अस्थाई रूप से अभ्यर्थियों के रहने के लिए यहां इंतजाम किए गए हैं. जिसमें टेंट के अंदर पंखा, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट और लाइट की व्यवस्था है. लेकिन शौचालय और बाथरूम की व्यवस्था नहीं है. अभ्यर्थियों को खुले में शौच जाना पड़ता है.