ETV Bharat / state

सामाजिक आर्थिक विकास में सीसीएल को मिला अवार्ड, बोले जीएम लगातार की गई जनसेवा - CCL RECEIVED AWARD

सीसीएल को राष्ट्रीय सम्मान मिला है. सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए यह सम्मान दिया गया है.

CCL received award
सीसीएल का अवार्ड (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 9:55 AM IST

गिरिडीह: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड को सीएसआर एंड सस्टेनेबिलिटी अवार्ड से सम्मान मिला है. यह सम्मान मिशन विकसित भारत के तहत दिया गया है. दिल्ली में आयोजित इस समारोह में सीसीएल की तरफ से गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, सीसीएल के डिप्टी सीएमएस प्रीति तिग्गा और सीसीएल सीएसआर विभाग के डिप्टी मैनेजर मेरियो एक्का ने अवार्ड को प्राप्त किया.

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड युगांडा उच्चायुक्त जॉयस काकुरमतसी किकाफुंडा के हाथों दिया गया. उनके साथ लिसोतो के उप राजदूत थबांग लिनस खोलुमो, फ्रांस के ट्रेड ऑफिसर जूल्स डेब्रेली भी मौजूद थे. इसकी जानकारी सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने दूरभाष पर दी.

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद जीएम बासब चौधरी ने बताया कि सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा सामाजिक और आर्थिक विकास में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. इसी योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरस्कार मिला. सीसीएल ने वर्ष 2023-24 में 1293 हेल्थ कैंप आयोजित किया. इससे हजारों लोगों को लाभ मिला. सावन के दौरान देवघर के दुम्मा में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 2 लाख लोगों को लाभ मिला था. यह सम्मान पूरे सीसीएल के लिए गौरव की बात है. इस तरह के पुरुस्कार से अधिकारियों, कर्मियों में नई उर्चा का संचार होता है. आगे भी सीसीएल मानव सेवा का काम करता रहेगा.

यह भी पढ़ें:

गिरिडीह: सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड को सीएसआर एंड सस्टेनेबिलिटी अवार्ड से सम्मान मिला है. यह सम्मान मिशन विकसित भारत के तहत दिया गया है. दिल्ली में आयोजित इस समारोह में सीसीएल की तरफ से गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी, सीसीएल के डिप्टी सीएमएस प्रीति तिग्गा और सीसीएल सीएसआर विभाग के डिप्टी मैनेजर मेरियो एक्का ने अवार्ड को प्राप्त किया.

दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में यह अवार्ड युगांडा उच्चायुक्त जॉयस काकुरमतसी किकाफुंडा के हाथों दिया गया. उनके साथ लिसोतो के उप राजदूत थबांग लिनस खोलुमो, फ्रांस के ट्रेड ऑफिसर जूल्स डेब्रेली भी मौजूद थे. इसकी जानकारी सीसीएल गिरिडीह के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने दूरभाष पर दी.

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद जीएम बासब चौधरी ने बताया कि सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड द्वारा सामाजिक और आर्थिक विकास में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दिया गया है. इसी योगदान के लिए राष्ट्रीय सम्मेलन में पुरस्कार मिला. सीसीएल ने वर्ष 2023-24 में 1293 हेल्थ कैंप आयोजित किया. इससे हजारों लोगों को लाभ मिला. सावन के दौरान देवघर के दुम्मा में हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया था. इस कैंप में 2 लाख लोगों को लाभ मिला था. यह सम्मान पूरे सीसीएल के लिए गौरव की बात है. इस तरह के पुरुस्कार से अधिकारियों, कर्मियों में नई उर्चा का संचार होता है. आगे भी सीसीएल मानव सेवा का काम करता रहेगा.

यह भी पढ़ें:

सीसीएल के 14 एरिया में गिरिडीह का प्रदर्शन बेहतर, 2025-26 में 1.3 मिलियन टन का लक्ष्य : सीएमडी

गिरिडीह में ओपन कास्ट से जल्द शुरू होगा कोयला का उत्पादन, मिला एनवायरमेंट क्लीयरेंस

सीसीएल का पर्यावरण संरक्षण अभियान, दो साल में रिकॉर्ड पौधरोपण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.