ETV Bharat / state

हजारीबाग में करीब 1 करोड़ रुपए की शराब बरामद, होली पर बिहार में खपाने की थी तैयारी - RS 1 CRORE LIQUOR RECOVERED

उत्पाद विभाग ने सफलता हासिल करते हुए करीब एक करोड़ रुपए की शराब जब्त की है. इसे एक घर में छिपा कर रखा गया था.

RS 1 CRORE LIQUOR RECOVERED
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 20, 2025, 9:57 PM IST

हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने दारू प्रखंड के जौनिया गांव में लगभग 1 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है. 1500 पेटी शराब घर में छिपा कर रखी गई थी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली. जिसके बाद उत्पाद विभाग में ऑपरेशन चलाकर शराब को जब्त किया.

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने दारू थाना क्षेत्र के जैनिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी करने के दौरान एक घर से करीब 1 करोड़ रुपए के अवैध शराब को जब्त किया. सूचना मिली थी कि छोटे पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है. जब ऑपरेशन चलाया गया तो उत्पाद विभाग के होश उड़ गए. एक घर से 1500 पेटी शराब की बरामद की गई. अब यह पता लगाया जा रहा है कि शराब असली है या नकली. शराब कहां से लायी गयी और कहां खपाने की तैयारी थी.

सहायक उत्पाद आयुक्त का बयान (ईटीवी भारत)

सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू में बताया कि यह घर उमेश साव का है, राहुल साव किराए पर लेकर यह गोरखधंधा चल रहा था. इस पूरे प्रकरण में राहुल साव और अर्जुन साव को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पहले से ही इन लोगों के ऊपर अवैध शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन बहुत जल्द गिरफ्तारी भी हो जाएगी.

सहायक उत्पाद आयुक्त में यह भी कहा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न स्रोत से जानकारी इकट्ठा की जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि 500 पेटी शराब रखी गई है. तीन अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, कृष्णा प्रजापति और भुवनेश्वर नायक और सशस्त्र बल के साथ ये ऑपरेशन किया गया. जिसमें 18000 शराब की बोतल बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए है. बरामद शराब को कर्नाटक से हजारीबाग लाया गया था. माना जा रहा है कि होली के दौरान शराब बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी. सूचना समय से मिलने के कारण यह सफलता विभाग को मिली है.

ये भी पढ़ें:
बिहार जाने वाली ट्रेन में मिली शराब की बड़ी खेप, आरपीएफ ने की कार्रवाई

हजारीबाग में 35 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

हजारीबाग: उत्पाद विभाग ने दारू प्रखंड के जौनिया गांव में लगभग 1 करोड़ रुपए की शराब जब्त की है. 1500 पेटी शराब घर में छिपा कर रखी गई थी. इसकी सूचना उत्पाद विभाग को मिली. जिसके बाद उत्पाद विभाग में ऑपरेशन चलाकर शराब को जब्त किया.

गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने दारू थाना क्षेत्र के जैनिया गांव में छापेमारी की. छापेमारी करने के दौरान एक घर से करीब 1 करोड़ रुपए के अवैध शराब को जब्त किया. सूचना मिली थी कि छोटे पैमाने पर शराब की तस्करी की जा रही है. जब ऑपरेशन चलाया गया तो उत्पाद विभाग के होश उड़ गए. एक घर से 1500 पेटी शराब की बरामद की गई. अब यह पता लगाया जा रहा है कि शराब असली है या नकली. शराब कहां से लायी गयी और कहां खपाने की तैयारी थी.

सहायक उत्पाद आयुक्त का बयान (ईटीवी भारत)

सहायक उत्पाद आयुक्त शिव कुमार साहू में बताया कि यह घर उमेश साव का है, राहुल साव किराए पर लेकर यह गोरखधंधा चल रहा था. इस पूरे प्रकरण में राहुल साव और अर्जुन साव को मुख्य आरोपी बनाया गया है. पहले से ही इन लोगों के ऊपर अवैध शराब को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि किसी गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन बहुत जल्द गिरफ्तारी भी हो जाएगी.

सहायक उत्पाद आयुक्त में यह भी कहा पिछले एक सप्ताह से विभिन्न स्रोत से जानकारी इकट्ठा की जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी मिली थी कि 500 पेटी शराब रखी गई है. तीन अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, कृष्णा प्रजापति और भुवनेश्वर नायक और सशस्त्र बल के साथ ये ऑपरेशन किया गया. जिसमें 18000 शराब की बोतल बरामद की गई जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए है. बरामद शराब को कर्नाटक से हजारीबाग लाया गया था. माना जा रहा है कि होली के दौरान शराब बिहार भेजने की तैयारी चल रही थी. सूचना समय से मिलने के कारण यह सफलता विभाग को मिली है.

ये भी पढ़ें:
बिहार जाने वाली ट्रेन में मिली शराब की बड़ी खेप, आरपीएफ ने की कार्रवाई

हजारीबाग में 35 लाख की शराब जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.