देवघर:इस साल जिले में देरी से हुए धान रोपनी के कारण धान की कटाई भी देरी से हो रही है. इसे देखते हुए जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने धान अधिप्राप्ति के लिए पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस दौरान मौजूद पदाधिकारियों को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले में प्रखंडवार तरीके से अब तक 31 धान अधिप्राप्ति केंद्र बनाया गया है, जिसकी संख्या और बढ़ाई जाए.
बैठक में मौजूद सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि धान अधिप्राप्ति केंद्रों को संचालित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई अभी से ही शुरू कर दें. उपायुक्त विशाल सागर ने कहा कि किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों में धान देने के लिए जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक धान की अधिप्राप्ति हो सके.
उपायुक्त के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि विभाग के निर्देश अनुसार आगामी 15 दिसंबर से पैक्स केंद्रों पर धान खरीद की शुरुआत की जाएगी. वहीं, किसानों की सुविधा को देखते हुए सभी राइस मिल को लैंपसके साथ टैग करने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया ताकि किसानों का भुगतान समय पर हो सके.