छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस साल रिकार्ड धान खरीदी का अनुमान, लाखों किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन - PADDY PROCUREMENT IN CHHATTISGARH

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 15 नवम्बर से शुरू होने वाली है. जांजगीर जिले में पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान खरीदी की संभावना है.

Paddy Procurement in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 6, 2024, 6:01 PM IST

जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ सरकार ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 15 नवम्बर 2024 से शुरू करने की घोषणा की है. राज्य सरकार के आदेश के बाद जांजगीर जिला प्रशासन ने भी धान खरीदी की तैयारी तेज कर दी है. इस बार पिछले वर्ष की तुलना में अधिक धान खरीदी की संभावना जताई जा रही है.

व्यवस्था सुधारने कलेक्टर ने की पहल : जिले में इस बार भी करीब 1 लाख 24 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है. जमीन का रकबा पिछले वर्ष के बराबर ही है, लेकिन इस बार धान खरीदी कि शुरुआत से ही किसानों की भीड़ धान खरीदी केंद्रों में पहुंचने की संभावना है. इसे ध्यान में रखते हुए जांजगीर कलेक्टर ने धान खरीदी से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर व्यवस्था सुधारने की योजना बनाई है.

जांजगीर में धान खरीदी की तैयारी तेज (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रदेश में जांजगीर चाम्पा जिले ने धान के पैदावार की दिशा में खासा पहचान बना लिया है. जिले के किसानों को नहर के जरिए शत प्रतिशत सिंचाई की सुविधा मिल रही है. इस वजह से धान की पैदावार अधिक हो रही है. पिछले वर्ष जांजगीर चाम्पा जिले में 6.4 लाख मिट्रिक टन धान की खरीदी हुई थी. वहीं, इस बार भी इस लक्ष्य से अधिक धान खरीदी करने की तैयारी जिला प्रशासन ने कर रखी है. : आकाश छिकारा, कलेक्टर, जांजगीर चाम्पा

खरीदी केंद्र में सुविधा मुहय्या कराने के निर्देश : जांजगीर जिला प्रशासन ने किसानों के लिए धान खरीदी केंद्र में पर्याप्त सुविधा मुहय्या कराने के काम शुरु कर दिए हैं. धान खरीदी के दौरान होने वाली गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रशासन ने खास तैयारी की है. दागी खरीदी प्रभारियों पर विशेष निगरानी रखने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाने के संकेत दिए हैं.

129 धान खरीदी केंद्र में तैयारियां तेज : जांजगीर जिले के 9 तहसीलों में 129 धान खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. यहां धान खरीदी के लिए बारदाना, तौल मशीन के साथ किसानों के लिए सुविधाएं जैसे छायादार शेड, बिजली, पानी और अन्य जरूरी व्यवस्था उपलब्ध कराया जा रहा है. कलेक्टर आकाश छिकारा ने जल्द धान खरीदी संबंधी बैठक लेकर धान खरीदी केंद्र प्रभारियों को व्यवस्था बनाने के निर्देश देने की बात कही है.

राज्योत्सव में महिला सशक्तिकरण की झलक, महिला समूहों की बनाई वस्तुएं रहीं आकर्षण का केंद्र
छठ पूजा का दूसरा दिन, खरना के साथ महिलाएं तैयार कर रहीं छठी मैय्या का प्रसाद
बस्तर ओलंपिक 2024 का आगाज, विकासखंड और जिला स्तरीय शेड्यूल जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details