रांची:पिछले दो वर्षों से सुखाड़ की मार झेल रहे झारखंड के अन्नदाताओं के ऊपर इंद्र देवता की कृपा बनीं है. इस वर्ष सही समय पर हुई जोरदार बारिश का असर राज्य के खेतों में देखने को मिल रहा है. आंकड़ों की बात करें तो सुखाड़ जैसे हालात में वर्ष 2022 में जहां सिर्फ 14 लाख 31 हजार 609 हेक्टेयर में (47.5%) में ही खरीफ की फसल लग सकी थी, वहीं 2023 में यह आंकड़ा 17 लाख हेक्टेयर (60.71%) के करीब था.
इस वर्ष राज्य में लगभग सामान्य बारिश की वजह से कुछ जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर खेतीबाड़ी की स्थिति अच्छी दिख रही है और 2 सितंबर तक लक्ष्य का 81% खेतों में खरीफ फसल लगायी जा चुकी है. कृषि विभाग से मिले ताजा आंकड़े के अनुसार राज्य में इस बार 28 लाख 27 हजार 460 हेक्टेयर में खरीफ की फसल लगाने (आच्छादन) का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 2 सितंबर 2024 तक 22 लाख 90 हजार 483 हेक्टेयर में आच्छादन हो चुका है.
झारखंड की कुछ मुख्य खरीफ फसलों के आच्छादन की स्थिति पर
- धान (paddy): धान झारखंड की मुख्य खरीफ फसल है. राज्य में लक्षित 28.27 लाख हेक्टेयर में से अकेले 18 लाख हेक्टेयर में धान की फसल लगायी जाती है. इस वर्ष 2 सितंबर तक राज्य में 15 लाख 78 हजार 870 हेक्टेयर में धान की रोपनी हो चुकी है, जो लक्ष्य का 87.72% है.
- मक्का (maize): झारखंड में मक्का की फसल भी प्रमुखता से लगाई जाती है. 02 सितंबर तक लक्षित 03 लाख 12 हजार 560 हेक्टेयर की तुलना में 02 लाख 69 हजार 767(86.31%) में मकई का आच्छादन हो चुका है.
- दलहन (Pulses): राज्य में खरीफ की दलहनी फसलों के 06 लाख 12 हजार 900 हेक्टेयर में आच्छादन का लक्ष्य था जिसकी तुलना में 03 लाख 75 हजार 184 हेक्टेयर(61.21%) में दलहनी फसलों का आच्छादन हो चुका है.
- तिलहन ( Oil Seed): राज्य में इस वर्ष 60 हजार हेक्टेयर में तिलहन की फसल लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसकी तुलना में लक्ष्य का 52.39% भूभाग यानी 31 हजार 431 हेक्टेयर में तिलहनी फसलों का आच्छादन हुआ है.
- मोटे अनाज (Coarse Cereal): राज्य में इस वर्ष 42 हजार हेक्टेयर में मोटे अनाज लगाने का लक्ष्य रखा गया था. 02 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार करीब 35 हजार 231 हेक्टेयर में मोटे अनाज की फसल लगाया गया है जो लक्ष्य का 84% के करीब है. इस तरह से देखें तो इस वर्ष तिलहनी-दलहनी फसलों को छोड़कर बाकी अन्य फसलों का आच्छादन लक्ष्य का 80% से ऊपर हुआ है.
इस बार लक्ष्य के करीब होंगे: कृषि निदेशक