लातेहारः जिले के सदर थाना क्षेत्र के दुड़ंगी गांव के पास मंगलवार को सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृत युवक की पहचान लातेहार शहर के चाणक्य नगरी निवासी राम लोहरा के रूप में की गई है. मृत युवक के सिर पर चोट के गहरे निशान मिले हैं. जिसे देखते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दरअसल, मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दुड़ंगी गांव के पास सड़क के किनारे झाड़ियों में एक युवक का शव पड़ा हुआ है. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. अस्पताल में ही कुछ लोगों ने युवक की पहचान की. इसके बाद घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृत युवक की पत्नी और अन्य परिजन अस्पताल पहुंचे.
शादी समारोह में गए थे परिजन
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक पत्नी के साथ लातेहार से बाहर एक शादी समारोह में भाग लेने गया था, लेकिन रात में वह शादी समारोह से अचानक कहीं चला गया. मंगलवार को परिजनों को सूचना मिली कि उसका शव अस्पताल में पड़ा हुआ है.
इधर, घटना के संबंध में स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण पासवान ने बताया कि मृत युवक का परिवार काफी गरीब है. उन्होंने कहा कि शव को देखने से स्पष्ट लग रहा है युवक की हत्या की गई है और शव को फेंक दिया गया है. उन्होंने जिला प्रशासन से मृत युवक के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि मृत युवक का अंतिम संस्कार किया जा सके.
छानबीन में जुटी पुलिस
इधर, इस संबंध में लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
Crime News Latehar: NH 39 से युवक का शव बरामद, तीन दिन पुरानी है लाश
Crime News Latehar: लातेहार में हत्या, कत्ल की वजह का पता लगा रही पुलिस