ETV Bharat / state

पलामू में ट्रेलर ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चालक की मौत - COLLISION BETWEEN TRUCK AND TRAILER

पलामू में ट्रेलर ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई.

driver-died-after-trailer-collides-with-truck-in-palamu
ट्र्रक और ट्रेलर के बीच टक्कर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 26, 2024, 12:35 PM IST

पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात एक खड़े ट्रक में ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को जेसीबी से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार एनएच 139 मुख्य मार्ग पर पहले से एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से गढ़वा की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया.

गाजीपुर का रहने वाला था चालक

इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद हरिहरगंज पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है. मृतक ट्रेलर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रियोटिपुर निवासी कन्हैया सिंह यादव के 21 वर्षीय पुत्र राम बहादुर सिंह यादव के रूप में हुई है. जेसीबी और क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेलर को हटाकर आवागमन शुरू कराया गया है.

ये भी पढ़ें: कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड के पुत्र और पत्नी की मौत, सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

पलामू: जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने एनएच 139 मुख्य मार्ग पर सोमवार की रात एक खड़े ट्रक में ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ट्रेलर ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर के परखच्चे उड़ गए और ड्राइवर बुरी तरह से केबिन में फंस गया था. घंटों मशक्कत के बाद ड्राइवर के शव को जेसीबी से बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार एनएच 139 मुख्य मार्ग पर पहले से एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था. इसी बीच औरंगाबाद की ओर से गढ़वा की ओर जा रहा ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद हरिहरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी के जरिए केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद भेज दिया गया.

गाजीपुर का रहने वाला था चालक

इस संबंध में घटनास्थल पर मौजूद हरिहरगंज पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है. मृतक ट्रेलर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रियोटिपुर निवासी कन्हैया सिंह यादव के 21 वर्षीय पुत्र राम बहादुर सिंह यादव के रूप में हुई है. जेसीबी और क्रेन की मदद से केबिन में फंसे चालक के शव को निकाला गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. हादसे के बाद सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया था. सड़क से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और ट्रेलर को हटाकर आवागमन शुरू कराया गया है.

ये भी पढ़ें: कोडरमा एसपी के बॉडीगार्ड के पुत्र और पत्नी की मौत, सड़क हादसे के बाद लोगों ने किया सड़क जाम

ये भी पढ़ें: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 12 की स्थिति गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.