शहडोल: खरीफ सीजन की फसल अब अपने आखिरी चरण पर है. धान में बालियां आनी शुरू हो चुकी हैं और धान कटाई से पहले जो किसान कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं, जो धान कटाई में भी काम आएंगे और बाकी फसलों में भी काम आएंगे. उनके लिए शासन की ओर से मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं.
कृषि यंत्र खरीदने का मौका
कृषि अभियांत्रिकी विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि, "किसानों के पास अच्छा मौका है. एक बार फिर से मध्य प्रदेश शासन ने कई कृषि यंत्रों के लिए पोर्टल खोले हैं और आवेदन आमंत्रित किये हैं, जो सब्सिडी पर मिलेंगे. किसान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की शुरुआत 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है. ये आवेदन 29 सितंबर तक कर सकते हैं और फिर जो भी आवेदन प्राप्त होंगे. 30 सितंबर 2024 को उसकी लॉटरी संपादित की जाएगी. जिसके आधार पर तय होगा कि किन किसानों को लॉटरी के आधार पर ये कृषि यंत्र सब्सिडी पर दिए जाएंगे."
अनुदान पर मिलने वाले कृषि यंत्र
जिन कृषि यंत्रों पर अनुदान मिल रहा है और जिनके लिए पोर्टल खुले हैं. उसमें है ट्रैक्टर चलित रीपर कम बाइंडर, स्वचालित रीपर कंबाइंडर, रोटो कल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रैक्टर/ मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित/ ट्रैक्टर चलित), मल्टी क्रॉप थ्रेशर/ एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेसर (क्षमता 4 टन से कम), हैप्पी सीडर/ सुपर सीडर एवं श्रेडर/ मल्चर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किए गए हैं.
किस यंत्र पर कितनी सब्सिडी?
कृषि अभियांत्रिकी विभाग शहडोल के असिस्टेंट इंजीनियर आरके पयासी बताते हैं कि "स्वचालित रीपर में अधिकतम 75% तक की छूट है. लगभग 50% यह डेढ़ लाख का आता है. एक ट्रैक्टर से चलने वाला रीपर आता है. उसमें भी यही छूट है, उसमें भी 50% अधिकतम 75000 तक की छूट है. एक रीपर कंबाइंडर आता है, वो फसल को काट के बंडल बनाता है और स्वचलित भी होती है. इसमें ढाई लाख तक की छूट अधिकतम 50% तक की सब्सिडी है. इसकी कीमत लगभग ढाई लाख के आसपास होती है. एक ट्रैक्टर से चलने वाला रीपर कंबाइंडर आता है. इसमें डेढ़ लाख तक की छूट है, अधिकतम 50% की सब्सिडी दी जा रही है. श्रेडर मल्चर में 80,000 तक की छूट है, अधिकतम 50% तक की सब्सिडी है. एक विनोविंग फैन पावर ऑपरेटर आता है, उसमें अधिकतम 30,000 तक की छूट है. इसके अलावा थ्रेसर आता जो 50% अधिकतम और 1 लाख तक की छूट है."