ETV Bharat / state

सभी प्रकार की महामारी का कैसे होगा अंत? IIT INDORE में जुटे दुनियाभर के शोधकर्ता - IIT INDORE SCIENCE CONFERENCE

आईआईटी इंदौर में देश और विदेश के 200 से ज्यादा साइंस के रिसर्चर एक मंच पर, नई रिसर्च के होंगे प्रेजेंटेशन.

IIT Indore Science Conference
आईआईटी इंदौर में देश और विदेश के 200 से ज्यादा साइस के रिसर्चर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 3:16 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 3:25 PM IST

इंदौर: देश में पहली बार आईआईटी इंदौर (IIT INDORE) में बुधवार 15 जनवरी से 17 जनवरी तक नेटवर्क साइंस सोसाइटी के सिग्नेचर विंटर कॉन्फ्रेंस नेटसाइएक्स (NetSciX) के 2025 संस्करण का आयोजन शुरू हो गया. इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस दौरान 80 प्रजेंटेशन और 80 पोस्टर अवलोकन के लिए रखे जाएंगे. सम्मेलन के माध्यम से साइंस में हो रही नई रिसर्च के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा.

महामारी को लेकर हो रही रिसर्च पर होगी चर्चा

इससे पहले ये सम्मेलन ब्यूनस आयर्स, टोक्यो, सैंटियागो, जेनेरियो में हो चुके हैं. सम्मेलन में महामारी और उन पर नियंत्रण में आ रही समस्याओं पर चर्चा होगी. साथ ही इन समस्याओं को हल करने पर गहन मंथन किया जाएगा. प्रोफेसर जालान के अनुसार "सम्मेलन में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं का एक ऐसा पैनल शामिल रहेगा, जो वर्तमान शोध कार्यों पर चर्चा करेगा. इसमें महामारी और उनके नियंत्रण आदि में आ रही समस्याओं का हल खोजा जाएगा."

सांख्यकीय तरीके से हुए रिसर्च का होगा प्रेजेंटेशन

महामारी से निपटने के लिए सांख्यिकीय यांत्रिकी के साथ ग्राफीय सिद्धांत, मशीन लर्निंग और संख्यात्मक तरीकों से हो रहे प्रयोग शामिल हैं. इस सम्मेलन में मल्टीलेयर तथा टेम्पोरल नेटवर्क की प्रगति को लेकर 5 विशेष सत्र भी होंगे. बता दें कि नेटसाइएक्स (NetSciX) व नेटसाइ (NetSci) इस प्रकार के सम्मेलन श्रृंखला का आयोजन करता है. इसके माध्यम से नेटवर्क विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में काम करने वाले शोधकर्ताओं को एक विशेष मंच मिलता है. साथ ही यह सम्मेलन कंप्यूटर तथा सूचना विज्ञान, भौतिकी, गणित सांख्यिकी आदि विषयों में नेटवर्क साइंस रिसर्च को बढ़ावा देता है.

इंदौर: देश में पहली बार आईआईटी इंदौर (IIT INDORE) में बुधवार 15 जनवरी से 17 जनवरी तक नेटवर्क साइंस सोसाइटी के सिग्नेचर विंटर कॉन्फ्रेंस नेटसाइएक्स (NetSciX) के 2025 संस्करण का आयोजन शुरू हो गया. इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 200 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इस दौरान 80 प्रजेंटेशन और 80 पोस्टर अवलोकन के लिए रखे जाएंगे. सम्मेलन के माध्यम से साइंस में हो रही नई रिसर्च के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया जाएगा.

महामारी को लेकर हो रही रिसर्च पर होगी चर्चा

इससे पहले ये सम्मेलन ब्यूनस आयर्स, टोक्यो, सैंटियागो, जेनेरियो में हो चुके हैं. सम्मेलन में महामारी और उन पर नियंत्रण में आ रही समस्याओं पर चर्चा होगी. साथ ही इन समस्याओं को हल करने पर गहन मंथन किया जाएगा. प्रोफेसर जालान के अनुसार "सम्मेलन में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोधकर्ताओं का एक ऐसा पैनल शामिल रहेगा, जो वर्तमान शोध कार्यों पर चर्चा करेगा. इसमें महामारी और उनके नियंत्रण आदि में आ रही समस्याओं का हल खोजा जाएगा."

सांख्यकीय तरीके से हुए रिसर्च का होगा प्रेजेंटेशन

महामारी से निपटने के लिए सांख्यिकीय यांत्रिकी के साथ ग्राफीय सिद्धांत, मशीन लर्निंग और संख्यात्मक तरीकों से हो रहे प्रयोग शामिल हैं. इस सम्मेलन में मल्टीलेयर तथा टेम्पोरल नेटवर्क की प्रगति को लेकर 5 विशेष सत्र भी होंगे. बता दें कि नेटसाइएक्स (NetSciX) व नेटसाइ (NetSci) इस प्रकार के सम्मेलन श्रृंखला का आयोजन करता है. इसके माध्यम से नेटवर्क विज्ञान के उभरते क्षेत्रों में काम करने वाले शोधकर्ताओं को एक विशेष मंच मिलता है. साथ ही यह सम्मेलन कंप्यूटर तथा सूचना विज्ञान, भौतिकी, गणित सांख्यिकी आदि विषयों में नेटवर्क साइंस रिसर्च को बढ़ावा देता है.

Last Updated : Jan 15, 2025, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.