बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिवान में नाबालिग लड़कियों से जबरन करवाया जाता अश्लील डांस, आर्केस्ट्रा संचालक के घर से 6 किशोरी बरामद - ORCHESTRA IN SIWAN

सिवान में आर्केस्ट्रा संचालक के यहां छापेमारी कर छह नाबालिग लड़कियों को बरामद किया. इन लड़कियों की उम्र 14 से 17 वर्ष बतायी जाती है.

Siwan Raid
पुलिस के साथ मुक्ति फाउंडेशन के अधिकारी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2024, 9:27 PM IST

सिवान: बिहार के सिवान में यूपी और बंगाल से लड़कियों को बहला फुसलाकर लाया जाता फिर उनसे अश्लील डांस करवाया जाता. एक आर्केस्ट्रा संचालक के यहां छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ. पुलिस ने कुल 6 नाबालिग किशोरियों को बरामद किया. बरामद किशोरियों की उम्र 14 वर्ष से 17 वर्ष के बीच बतायी जाती है. पुलिस ने आर्केस्ट्रा संचालक पति-पत्नी और एक कर्मी अरशद इकबाल को गिरफ्तार कर लिया. मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है.

गुप्त सूचना पर कार्रवाईःघटना के संबंध में बताया जाता है कि मिशन मुक्ति फाउंडेशन के डारेक्टर को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के बड़हरिया में एक आर्केस्ट्रा के संचालक ने कुछ नाबालिग लड़कियों को जबरन रखा हुआ है. उनसे जबरन अश्लील डांस भी करवाया जाता है. सूचना पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन दिल्ली के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह एवं बाल संरक्षण इकाई टीम के शैलेश कुमार एवं बड़हरिया पुलिस टीम ने आर्केस्ट्रा संचालक के यहां छापेमारी की.

जबरन करवाया जाता अश्लील डांसः लड़कियों ने पूछताछ में बताया कि उनलोगों को प्रताड़ित किया जा रहा था. जबरदस्ती अश्लील गाना पर डांस कराया जाता था. डांस नहीं करने पर प्रताड़ित किया जाता था. बरामद लड़कियों में कई बंगाल और यूपी की रहने वाली हैं. लड़कियों ने बताया कि उनलोगों को पैसे का लालच देकर बहला, फुसलाकर लाया गया था. यहां लाने के बाद जबरन अश्लील डांस करवाया जा रहा था.

आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंपः बता दें कि सिवान जिले में बड़ी संख्या में आर्केस्ट्रा का संचालन किया जाता है. यहां के आर्केस्ट्रा का डिमांड आसपास के जिलो में है. इन आर्केस्ट्रा में काम करने के लिए लड़कियों को बहला फुसला कर लाने का आरोप लगता रहता है. शादियों और अन्य कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा की काफी डिमांड रहती है. दुर्गा पूजा के दौरान भी आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के संचालन किया जाता है. इस छापेमारी के बाद आर्केस्ट्रा संचालकों में हड़कंप है.

इसे भी पढ़ेंःमाही और मनीषा की देरी से बेकाबू हुई भीड़, स्टेज में आग और तोड़फोड़, पत्थरबाजी में कई घायल - Mahi and Manisha program

ABOUT THE AUTHOR

...view details