रायपुर:मौसम विभाग ने फिर एक बार मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ के लिए भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट ने अलर्ट अगले 24 से 48 घंटे के लिए जारी किया है. बारिश को लेकर मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो तीन अलर्ट जारी किए हैं. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले एक से दो दिनों के भीतर कई जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है. जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उसमें राजनांदगांव और बस्तर के कई संभाग शामिल हैं. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में इसी तरह के मौसम के हालात बने रहेंगे.
जमकर बरसने वाले हैं बदरा: जून के महीने में बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में मॉनसून की एंट्री हुई. हल्की फुल्की बारिश के बाद ऐसा लगा जैसे मॉनसून रुठ गया है. धान के किसान भी इस बार मौसम से मायूस हैं. अच्छी बारिश नहीं होने से धान की फसल लगाना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी जरूर कुछ लोगों की चिंता का सबब हो सकती है. पर किसानों के लिए बारिश की खबर अच्छी है. बेहतर बारिश का इंतजार सबसे ज्यादा किसान को ही होता है. कृषि और खेती बड़ा हिस्सा बारिश पर भी देश में निर्भर है.
इन जिलों में 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक कोंडागांव, रायपुर, दुर्ग, राजनंदगांव, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटों के भीतर इन जगहों पर भारी बारिश हो सकती है.
इन जिलों में 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट:मौसम विभाग के मुताबिक गरियाबंद, धमतरी, बालोद, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है. भारी बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरना आम बात लिहाजा इससे भी सावधान रहने की जरुरत है.
इन जिलों में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट: प्रदेश के सुकमा, बीजापुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि इन जगहों पर भारी बारिश से हालात बिगड़ भी सकते हैं.
48 घंटे के लिए येलो अलर्ट: प्रदेश के रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, और बालोद जिले के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है.
48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट: प्रदेश के खैरागढ़, छुई खदान, गंडई, राजनादगांव, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 24 से 48 घंटे छत्तीसगढ़ पर पड़ेंगे भारी, मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट की सुन लीजिए भविष्यवाणी - warning for heavy rain
छत्तीसगढ़ से रुठे हुए बदरा जल्द ही मूसलाधार बारिश कई जिलों में कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने आने वाले 24 से 48 घंटे के भीतर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी (ETV Bharat)
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jul 19, 2024, 7:09 PM IST
आ रहा है तूफान रहिए सावधान:भारी बारिश के चलते निचले इलाकों और बस्तियों में पानी भरने का खतरा बढ़ सकता है. बारिश के चलते सड़क यातायात पर भी असर पड़ेगा. बारिश का पानी भी अंडरब्रिज में भर सकता है. जिन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी है वहां वाटर लॉगिंग की दिक्कतें सामने आ सकती हैं.