बलरामपुर: जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
अधिकारी कर्मचारियों को संविधान की शपथ: बलरामपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि आज संविधान दिवस है. हर साल 26 नवंबर को संविधान की शपथ लेते हैं. आज यहां बलरामपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी पहुंचे और सामूहिक रूप से संविधान दिवस की शपथ ली गई है.
संविधान का महत्व: 26 नवंबर, 1949 को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया. 26 जनवरी, 1950 से यह संविधान प्रभावी है. इस संविधान ने भारतीय इतिहास में एक नए युग की शुरुआत की. यह दिन इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन दुनिया के सबसे लंबे लिखित संविधान को अपनाया गया था. संविधान भारत के लोकतांत्रिक ढांचे की आधारशिला है.
मुंबई आतंकी हमले के 16 साल पूरे: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था, जिसमें सैकड़ों बेगुनाह नागरिकों ने अपनी जान गंवाई थी. आज मुंबई आतंकी हमले की सोलहवीं बरसी भी है. डिप्टी कलेक्टर प्रमोद गुप्ता ने कहा कि हम सभी इस आतंकी हमले की निंदा करते हैं और हमेशा ही इस हमने की निंदा की जाएगी.