ETV Bharat / state

भिलाई में सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर चोर, सीसीटीवी फुटेज आया सामने - BHILAI CRIME

भिलाई में चोरी के मामले बढ़ गए हैं.

BHILAI CRIME
भिलाई में चोरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 26, 2024, 2:29 PM IST

Updated : Nov 27, 2024, 8:48 AM IST

दुर्ग: जिले के चौहान ग्रीन वैली निवासी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव के घर पर कथित रूप से चोरी का असफल प्रयास हुआ. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद होने के बाद मामले की शिकायत एसपी जितेंद्र शुक्ला से की गई है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर भिलाई में चोरी: दरअसल अधिवक्ता इन दिनों कोर्ट के काम से दिल्ली में हैं. इस बीच उनके सूने मकान में आरोपी रेकी करते देखा गया है. आरोपी सूने मकान की खिड़की खोलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. दिल्ली में अपने मोबाइल पर सीसीटीवी एक्सेस कर अधिवक्ता ने फुटेज देखा. इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी जानकारी दी.

भिलाई में सूने मकान में रेकी करता चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक चोरी या रेकी करने आया था, यह अधिकृत रूप से भले नहीं कहा जा सकता, लेकिन शहर में जिस तरह सूने मकानों को आरोपी निशाना बनाकर चोरी करते रहे हैं. उसके मद्देनजर आम नागरिक को भी जागरूक रहते हुए हर संदिग्ध मामलों की जानकारी दी जानी चाहिए. इसलिए वह पुलिस को जानकारी दे रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में पुलिस: वकील ने शिकायत में कहा कि फुटेज वास्तव में चिंताजनक हैं, क्योंकि फ्लैट ज्यादातर समय बंद रहता है. वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं. उन्होंने सुरक्षा उपायों के लिए अपने फ्लैट के बाहर गलियारे में सीसीटीवी लगाया है, क्योंकि कई सूनसान इमारतें शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा भी बनती रही हैं. उन्होंने विधायक रिकेश सेन को भी वस्तु स्थित से अवगत कराया है.एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता से हमें शिकायत मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

साइकिल चोरी को लेकर विवाद में हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी की जांच कर रही टीम

दुर्ग: जिले के चौहान ग्रीन वैली निवासी सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अमृता कामेश्वर श्रीवास्तव के घर पर कथित रूप से चोरी का असफल प्रयास हुआ. सीसीटीवी कैमरे में आरोपी की तस्वीर कैद होने के बाद मामले की शिकायत एसपी जितेंद्र शुक्ला से की गई है.

सुप्रीम कोर्ट के वकील के घर भिलाई में चोरी: दरअसल अधिवक्ता इन दिनों कोर्ट के काम से दिल्ली में हैं. इस बीच उनके सूने मकान में आरोपी रेकी करते देखा गया है. आरोपी सूने मकान की खिड़की खोलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका. दिल्ली में अपने मोबाइल पर सीसीटीवी एक्सेस कर अधिवक्ता ने फुटेज देखा. इसके बाद एसपी जितेंद्र शुक्ला को इसकी जानकारी दी.

भिलाई में सूने मकान में रेकी करता चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

उन्होंने पुलिस को बताया कि युवक चोरी या रेकी करने आया था, यह अधिकृत रूप से भले नहीं कहा जा सकता, लेकिन शहर में जिस तरह सूने मकानों को आरोपी निशाना बनाकर चोरी करते रहे हैं. उसके मद्देनजर आम नागरिक को भी जागरूक रहते हुए हर संदिग्ध मामलों की जानकारी दी जानी चाहिए. इसलिए वह पुलिस को जानकारी दे रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में पुलिस: वकील ने शिकायत में कहा कि फुटेज वास्तव में चिंताजनक हैं, क्योंकि फ्लैट ज्यादातर समय बंद रहता है. वो अपने परिवार के साथ दिल्ली में हैं. उन्होंने सुरक्षा उपायों के लिए अपने फ्लैट के बाहर गलियारे में सीसीटीवी लगाया है, क्योंकि कई सूनसान इमारतें शराबियों और नशेड़ियों का अड्डा भी बनती रही हैं. उन्होंने विधायक रिकेश सेन को भी वस्तु स्थित से अवगत कराया है.एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि अधिवक्ता से हमें शिकायत मिली है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है.

साइकिल चोरी को लेकर विवाद में हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
ज्वेलरी शॉप में हुए चोरी का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
हर्ष रोड लाइंस कंपनी पर जीएसटी का छापा, टैक्स चोरी की जांच कर रही टीम
Last Updated : Nov 27, 2024, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.