चित्तौड़गढ़. बस्सी थाना इलाके में पुलिस ने नाकाबंदी कर बाइक सवार दो युवकों से सवा 2 किलो से अधिक अफीम जब्त की है. पकड़ी गई अफीम की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 23 लाख रुपए से अधिक होने का अनुमान है.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिह के निर्देशन और डीएसपी ग्रामीण चित्तौड़गढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थानाधिकारी पुलिस उप निरीक्षक जयेश पाटीदार के नेतृत्व में पुलिस टीम को यह सफलता मिली है. थानाधिकारी के नेतृत्व में बुधवार तड़के हेड कांस्टेबल विक्रम सिह, कांस्टेबल नारायणलाल, दुर्गेशसिह, रामनिवास व गजेन्द्रसिह की ओर से नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान भिल्या खेड़ा रोड पर मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति आते दिखे, जिन्हें संदिग्ध मानते हुए रुकवाया गया और तलाशी ली गई. उनके कब्जे में 2 किलो 300 ग्राम अवैध अफीम पाई गई.