खनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) देश भर से अयोध्या के लिए अस्था ट्रेनें संचालित करेगा. हर ट्रेन में तकरीबन 1200 यात्री होंगे. लखनऊ में अस्था ट्रेन आने का सिलसिला 25 जनवरी से शुरू हो जाएगा. अस्था स्पेशल ट्रेन से लखनऊ आने वाले श्रद्धालुओं को रोडवेज बसों से अयोध्या भेजा जाएगा. रेलवे और रोडवेज ने तैयारी शुरू कर दी है. श्रद्धालुओं की भीड़ को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की सुरक्षा और पुख्ता की जा रही है.
लखनऊ के आसपास से अयोध्या के लिए करीब 10 आस्था ट्रेनें संचालित की जाएंगी. इनमें लंबी दूरी की स्लीपर ट्रेनों के साथ ही मेमू आस्था ट्रेन भी शामिल होंगी. आईआरसीटीसी 25 जनवरी से रेलवे के साथ मिलकर अयोध्या के लिए आस्था ट्रेनें शुरू करेगा. आस्था स्पेशल स्लीपर ट्रेनें होंगी, जबकि मेमू ट्रेन गोमतीनगर, प्रयागराज, बनारस से अयोध्या के बीच छोटी दूरी के लिए संचालित की जाएंगी.आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ के कई और रूटों पर चलेगी मेट्रो रेल, चारबाग से बसंतकुंज के बीच भी दौड़ेगी ट्रेन
गोमतीनगर से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन:यात्रियों की मांग पर भारतीय रेलवे गोमतीनगर से 24 जनवरी और गोरखपुर से 26 जनवरी को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन को एक ट्रिप के लिए विशेष ट्रेन चलाने जा रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन संख्या 05011 गोमतीनगर से चेन्नई सेंट्रल 24 को दोपहर 3.30 बजे चलकर ऐशबाग से शाम 4.20 बजे होते हुए, तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 05013 गोरखपुर से 26 को सुबह सवा 11 बजे चलकर खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर से दोपहर 3.30 बजे, ऐशबाग से शाम 4.20 बजे पहुंचते हुए तीसरे दिन सुबह 6.30 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी.
अयोध्या कैंट-लखनऊ स्पेशल ट्रेन दो दिन रहेगी निरस्तःउत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सफदरगंज, सैदखानपुर, दरियाबाद व लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, जफराबाद रेलखण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराया जाएगा. इसके कारण अयोध्या कैंट लखनऊ ट्रेन 23 व 24 को निरस्त रहेगी तो 19 ट्रेनों को बदले रास्ते से संचालित किया जाएगा. उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर डीसीएम रेखा शमो ने बताया कि 04203 अयोध्या कैंट लखनऊ स्पेशल व 04204 लखनऊ अयोध्या कैंट स्पेशल 23 व 24 को निरस्त रहेगी. मां बेल्हा देवी प्रतापगढ़ के रास्ते 13009/10 हावडा योगनगरी ऋषिकेश हावड़ा दून एक्सप्रेस, 13307/08 गंगा सतलुज एक्सप्रेस, 13151 कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस को 23 जनवरी को चलाया जाएगा तो 15623 भगत की कोठी कामाख्या एक्सप्रेस को लखनऊ प्रतापगढ़ वाराणसी के रास्ते 23 को चलाया जाएगा. ट्रेन संख्या 22426 आनंदविहार अयोध्या कैंट वाया लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस 23 को लखनऊ, सुलतानपुर, अयोध्या कैंट के रास्ते चलाई जाएगी. 22425 अयोध्या कैंट आनंद विहार वंदे भारत 23 को अयोध्या कैंट, सुलतानपुर के रास्ते लखनऊ आएगी. 13483 मालदाटाउन दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 23 को जाफरावाद. सुलतानपुर, लखनऊ व 13484 दिल्ली मालदाटाउन फरक्का एक्सप्रेस भी 23 को इसी रूट से वापस लौटेगी. ट्रेन संख्या 15716 गरीवनवाज एक्सप्रेस 23 को लखनऊ, सुलतानपुर, जौनपुर, सिटी, शाहगंज के रास्ते और ट्रेन नंबर 15023 गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस 23 को गोरखपुर, गोंडा और बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी.
गोरखपुर-बांद्रा समेत कई ट्रेनें रोककर चलाई जाएंगीःलखनऊ-अयोध्या रेलखंड पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 24 जनवरी को चलने वाली गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस गोरखपुर से 60 मिनट, छपरा-मथुरा जंक्शन एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई से 120 मिनट, कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट और गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मिनट रोककर संचालित कराई जाएगी. 23 से 25 तक लखनऊ-बरौनी गोंडा तक चलेगी. बरौनी से 23 और 24 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 15203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस लखनऊ के स्थान पर गोंडा तक आएगी. लखनऊ जंक्शन से 24 और 25 जनवरी को चलने वाली ट्रेन संख्या 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन के स्थान पर गोंडा से चलेगी. यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से गोंडा के बीच रद रहेगी.
यह भी पढ़े-अयोध्या के लिए 25 जनवरी से चलेंगी तीन मेमू ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत